कई बार लोग सोचते हैं कि लाइफ इंश्योरेंस केवल युवाओं या उन लोगों के लिए होता है, जिनके ऊपर फाइनेंशियल तौर पर लोग आश्रित होते हैं। लेकिन, सच यह है कि 60 साल के बाद भी जीवन बीमा की जरूरत हो सकती है। इसके कारण कुछ इस प्रकार से हैं-
आजकल लोग अपने वित्तीय बोझ को कम करने के लिए कई तरह के लोन लेकर रखते हैं। कुछ लोन 60 साल की उम्र के बाद भी चलते रहते हैं। ऐसे में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी सुनिश्चित कर सकती है कि आपकी मृत्यु के बाद ये लोन आपकी फैमिली पर बोझ नहीं बनेगा।
कुछ लोग अपने बच्चों, नाती-नातिनों या किसी चैरिटी के लिए वित्तीय विरासत छोड़ने के लिए लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं।
आजकल अंतिम संस्कार और हॉस्पिटल के खर्चें महंगे होते हैं। ऐसे में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी यह सुनिश्चित कर सकती है कि आपकी फैमिली को इन खर्चों के लिए वित्तीय बोझ नहीं झेलना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें-लाइफ इंश्योरेंस और मेडिक्लेम पॉलिसी लगते हैं एक जैसे...लेकिन इन दोनों में काफी अंतर, जानें दोनों में कौन-सा है बेहतर?
लाइफ इंश्योरेंस पर दिए गए प्रीमियम IT के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट प्रदान करते हैं। साथ ही, सेक्शन 10(10D) के तहत मिलने वाली राशि आमतौर पर टैक्स-फ्री होती है।
भारत में 60 साल के बाद लाइफ इंश्योरेंस लिया जा सकता है, लेकिन युवा आवेदकों की तुलना में ऑप्शन्स सीमित हो सकते हैं। सीनियर सिटीजन्स के लिए लाइफ इंश्योरेंस कैसे लिया जा सकता है, इसके बारे में हमने बात कि Finhaat के को-फाउंडर और ग्रुप सीएफओ संदीप कटियार से, जिन्होंने हमें बताया कि कैसे भारत में 60 की उम्र के बाद बीमा कवर प्राप्त किया जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
एक्सपर्ट ने बताया कि अगर कोई सीनियर सीटिजन ऐसा प्लान चाहता है, जो जीवन भर चले, तो Whole Life Insurance एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह 99 या 100 साल तक कवरेज प्रदान करता है। वहीं, जिन लोगों को रिटायरमेंट के बाद स्टेबल इनकम की जरूरत होती है, उनके लिए Guaranteed Issue Life Insurance और एन्युटी प्लान सबसे अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
60 साल के बाद, लाइफ इंश्योरेंस खरीदने के लिए विभिन्न बीमा कंपनियों के नियम अलग-अलग हो सकते हैं। हालांकि, कुछ सामान्य रूप से कुछ पात्रता मानदंड लागू होते हैं।
इसे भी पढें- लाइफ और टर्म इंश्योरेंस में क्या है अंतर? जानिए आपके फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए कौन-सा बेस्ट
संदीप कटियार बताते हैं कि भारत में कई पॉपुलर इंश्योरेंस कंपनियां हैं, जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई प्लान्स को प्रदान करती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।