herzindagi
kala hiran case main

काले हिरण मामले में सलमान खान दोषी करार, सोनाली बेंद्रे नहीं जाएंगी जेल

काले हिरण मामले में सलमान खान दोषी करार और बाकी सितारे सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे हुए बरी।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-05, 12:15 IST

काले हिरन का साया बॉलीवुड पर जब तब देखने को मिल जाता है। आज जोधपुर में फिर से काले हिरन की सुनवाई हुुुई। इसमें सलमान खान दोषी पाए गए। बाकी फिल्मी सितारे सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया गया है। कल शाम ये सारे लोग जोधपुर के लिए निकल गए थे। 

आज आया अंतिम फैसला 

जोधपुर की एक अदालत ने दो दशक पुराने काले हिरण के शिकार मामले (BlackBuck Poaching Case) में अभिनेता सलमान खान को दोषी करार दिया है। अदालत ने बाकी फिल्मी सितारों सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू, नीलिमा कोठारी को बरी कर दिया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने 1998 में हुई इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था।  जोधपुर कोर्ट के फैसला सुनाए जाने के समय सभी आरोपी कलाकार सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम अदालत में मौजूद रहे। इस मामले की सुनवाई सुबह 10:30 बजे से शुरू हुुुई।  

अधिकतम 6 साल की सजा

सलमान के अलावा इसमें सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे भी आरोपी हैं। अगर इनपर आरोप साबित हो जाता है तो इन्हें अधिकतम छह साल की सजा होगी। 

यह मामला 1998 का है जब सारे फिल्म स्टार्स फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के लिए जोधपुर में थे। उनके साथ सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे भी मौजूद थे। आरोप है कि सलमान ने घोड़ा फार्म हाउस और भवाद गांव में 27-28 सितंबर की रात हिरणों के शिकार किया। 

इससे पहले इस मामले की सुनवाई 4 जनवरी को हुई थी। उस समय सलमान खान सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में पेश हुए थे। सलमान जोधपुर में होने के कारण व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित हुए थे। वो करीब 35 मिनट तक अदालत में रहे थे। पेशी के दौरान सलमान के वकील ने चश्मदीद गवाह पूनमचंद के गवाही की वीडियो सीडी अदालत में चलाई थी।

यह विडियो भी देखें

वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत होगी सजा 

इन सारे फिल्मी एक्ट्रर्स पर वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 149 के तहत केस दर्ज होगा। वैसे तो फिलहाल काला हिरण का शिकार करने पर सात साल के अधिकतम कारावास की सजा का प्रावधान है। लेकिन कुछ साल पहले तक यह सजा 6 वर्ष की थी। जैसा कि यह मामला 20 साल पुराना है और उस समय काले हिरण का शिकार करने पर 6 वर्ष की सजा होती थी। इसलिए अगर सलमान खान और सोनाली बेंद्रे सहित अन्य सितारे दोषी पाए गए तो अधिकतम छह वर्ष के कारावास की सजा होगी।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।