बिग बॉस 16 का आज फिनाले था। टॉप 5 में शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम, प्रियंका चौधरी और शालीन भनोट शामिल थे। हालांकि, वोट भरपूर वोट से आखिर में शिव ठाकरे और एमसी स्टैन टॉप 2 में पहुंचे और सलमान खान ने एमसी स्टैन का हाथ ऊपर करके उन्हें इस सीजन का विनर घोषित किया। चलिए जानते हैं ग्रैंड फिनाले के दिन क्या-क्या हुआ।
View this post on Instagram
एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। एमसी का गेम पहले दिन से ही काफी अलग रहा। वह किसी अन्य सदस्य के मुद्दे में ज्यादा बोलते नहीं थे। साथ ही अपनी मंडली में ही रहते थे। हालांकि, धीरे-धीरे उनका गेम बदला और एमसी स्टैन का फनी रूप सभी ने देखा। बता दें कि एमसी की फैन फॉलोइंग बेहद ज्यादा है , यही कारण है कि जनता के प्यार ने उन्हें यहां तक पहुंचाया।
View this post on Instagram
शिव ठाकरे बिग बॉस के रनर अप बने। शिव का गेम पहले दिन से ही काफी स्ट्रॉन्ग था। शिव ने हमेशा फ्रंट पर रहकर गेम खेला। वह कभी किसी से नहीं डरे और अपनी असली पर्सनैलिटी जनता को दिखाई। शो में रहते हुए शिव को कई बार टूटते हुए देखा, लेकिन इसके बावजूद भी वह दोबारा खड़े हुए और सबको पीछे पछाड़कर अपनी जगह टॉप 2 में बनाई।
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
भारती सिंह और कृष्णा बिग बॉस के घर के अंदर गए और उन्होंने घरवालों के साथ एक गेम खेला। यह खेल मंडली और अन्य घरवालों के बीच था। इसमें कंटेस्टेंट को अन्य सदस्य की पर्सनैलिटी के बारे में बताना था। शो के अंदर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स की भी एंट्री हुई।
इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 16: एमसी स्टेन की 5 बातें जो उन्हें बनाती हैं दूसरों से अलग
सबसे पहले शालीन भनोट घर से बाहर निकले। घरवालों को एक टास्क दिया गया था जिसमें उन्हें यह बताना था कि टॉप 5 में से कौन निकलेगा। अगर सदस्यों ने सही जवाब दिया तो प्राइस मनी बड़ जाएगी और ऐसा ही हुआ। रकम बड़कर 31 लाख हो गई।
इसे भी पढ़ें:बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट शिव ठाकरे कभी दूध और न्यूजपेपर बेचते थे, चलिए जानते हैं उनकी जिदंगी से जुड़ी कुछ बातें
View this post on Instagram
काफी लंबे समय से चर्चा में रही फिल्म गदर 2 के कलाकार भी सेट पर पहुंचें, जहां उन्होंने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। इस दौरान अब्दु का गेटअप देखने लायक था। अब्दु अमीषा और सनी देओल के बेटे के लुक में नजर आए। सेलेब्स ने कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया जिसमें उन्हें हैंडपंप उखाड़ना था। शिव, प्रियंका और एमसी स्टैन भी यह कर गए और अर्चना टॉप 4 से बाहर हो गईं।
View this post on Instagram
प्रियंका और अंकित घर के अंदर एक साथ आए थे, लेकिन अंकित जल्दी घर से बेघर हो गए। आज फिनाले के दिन अंकित और प्रियंका ने इस दीवाने लड़के को कोई समझाए गाने पर बेहद ही प्यारा डांस किया। वहीं दूसरी तरफ शिव और प्रियंका ने भी एक-साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Insta- colorstv
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।