हम महिलाओं को बचत, किफायत और बजट में रहने की एक सुपर पावर मिली हुई है। इसलिए हम कम पैसों में अच्छा और सस्ता जुगाड़ ढूंढ ही लेते हैं। खासतौर पर जब बात लाइफ को आसान बनने की हो, तो हम पैसों की बचत करते हुए ऐसे हैक्स की तलाश में जुट जाते हैं, जिनसे हमारा काम भी बन जाता है और पैसे भी खर्च नहीं होते हैं और इन सारे हैक्स का खजाना होता है किचन में और आज हम आपको किचन के ही एक ऐसे इंग्रीडिएंट से घर के कई सारे काम निपटाने का तरीका बताएंगे, जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। हां, आपका किचन में इतने सारे इंग्रीडिएंट्स मिल जाएंगे, जो आपके लिए सुपर लाइफ हैक बन सकते हैं। उन्हीं में से एक है अरारोट। वैसे तो आपको बाजार में ही अरारोट का पाउडर मिल जाएगा, मगर आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। इस पाउडर के इस्तेमाल से आपका जीवन आसान भी हो जाता है और आपके पैसों की भी काफी बचत होती है।
आलू और अरबी का रस निकालकर इसे सुखा लें और फिर उसका पाउडर बना लें। अब इसमें गेहूं का आटा छानकर डालें। बस इतना छोटा काम करके आप घर पर ही अरारोट तैयार कर सकती हैं। आपको बता दें कि यही काम आप साबूदाने और चावल के आटे से भी कर सकती हैं। सबसे टच्छा स्टार्च आलू से तैयार होता है। यदि आपको इतनी मेहनत नहीं करनी है, तो आप बाजार से रेडीमेड अरारोट पाउडर भी खरीद सकती हैं।
कपड़ों को स्टार्च लगाने के लिए आप अरारोट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे कपड़ों में कड़ापन आ जाता है और कपड़े नए जैसे लगते हैं। कपड़ों में स्टार्च लगाने के लिए आपको पानी में पहले अरारोट पाउडर घोलना है और फिर उसमें सूटी कपड़ों को कम से कम 30 मिनट से 1 घंटे के लिए डिप करके रख देना है। इससे आपके कपड़ों में थोड़ा कड़ापन आएगा। फिर आप इसे प्रेस करवाएंगी तो कपड़ों में नई जैसी चमक आ जाएगी।
यह विडियो भी देखें
जिन महिलाओं की त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली है और स्किन पोर्स हमेशा ओपन रहने की वजह से मुंहासे होने का डर बना रहता है, उन लोगों अरारोट का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। आप इससे फेशियल टोनर भी बना सकती हैं। इससे चेहरे से निकलने वाला एक्सट्रा ऑयल कंट्रोल रहता है। आप अरारोट का फेस पैक बनने के लिए नीचे बताई गई सामग्रियों का इस्तेमाल कर सकती हैं-
एक बाउल लें और उसमें अरारोट पाउडर, चंदन पाउडर, ऐलोवेरा जेल और गुलाबजल डालें। फिर इसका एक स्मूद पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक को कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। अगर आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस पैक को दिन में 1 बार लगा लेती हैं, तो आपको ऑयली स्किन की समस्या में रहात मिल जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें- कद्दूकस कर इन तीन कामों के लिए इस्तेमाल करें एल्युमिनियम फॉयल, रिजल्ट देख नहीं होगा यकीन
आरारोट से आप क्ले भी तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको नीचे लिखी सामग्रियों की जरूरी पड़ेगी।
सभी सामग्रियों को पैन में लें और लो फ्लेम में तब तक पकाएं, जब तक कि क्ले पैन में चिपकना बंद कर दें। अब इसे पैन से निकालें और एक प्लेट के सरफेस पर तेल लगाकर उसे डालें। फिर इसे आटे की तरह अच्छी तरह से मसल-मसल कर गूंथ लें। जब यह चिपकना बंद हो जाए तो इसे एयरटाइड डिब्बे में बंद करके रख दें। फिर आपको जब भी कुछ बनाना हो, इससे थोड़ी सी क्ले लें और फिर उससे कोई अच्छा सा आइटम तैयार कर लें। आइटम को सूखनं दें और फिर आप इसे कलर कर लें।
अरारोट से आप घर की कई चीजों को साफ कर सकती हैं और गंदी बदबू को दूर कर सकती हैं। चलिए कुछ चीजें जो अरारोट से साफ हो सकती हैं, उनके बारे में हम आपको बताते हैं-
अगर आपकी स्कैल्प से बहुत ज्यादा पसीना आता है, तो आप स्कैल्प पर अरारोट का पाउडर डायरेक्ट लगाकर उसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब आप बालों को वॉश कर लें। ऐसा करने से स्कैल्प पर कम पसीना आएगा और आपके बाल भी सॉफ्ट एंड सिल्की लगने लगेंगे।
बर्तन में बहुत ज्यादा चिकनाहट वाली कोई चीज बनाई है, तो उसे धोने में आपके पसीने छूट जाएंगे। ऐसे में बर्तन से तल हटाने के लिए आप नॉर्मल वाश के बाद बर्तन को सुखाएं और उसमें अरारोट डाल दें। अब कुछ देर बाद बर्तन को दोबार पानी से वॉश करें। आप पाएंगी कि बर्तन पूरी तरह से साफ हो गया है।
अरारोट से आप रंगोली के लिए रंग तैयार कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको अरारोट के पाउडर में आर्टिफीशियल लिक्विड कलर मिलाना है और आपका रंगोली कलर तैयार है।
अरारोट चिपकता है और इससे आप ग्लू बना सकती हैं। इसके लिए आपको अरारोट पाउडर में केवल पानी मिलाने की जरूरत है और यह घोल आपके लिए एक ग्लू का ही काम करेगा।
इसे जरूर पढ़ें- घर में लग गई है दीमक? ये मसाला कर सकता है आपकी मदद
अरारोट से बेकिंग और कोटिंग का काम बहुत आसान हो जाता है। आप इससे घर पर ही स्वादिष्ट और होटल जैसे व्यंजन, जैसे -पकौड़े, चिली पोटेटो, केक, ब्रेड, मंचूरियन आदि बना सकती हैं।
उम्मीद है कि लेख में दी गई जानकारी आपको बहुत पंसद आई होगी। इस तरह के और भी लाइफ हैक्स पढ़ने के लिए हरजिंदगी साइट से जुड़ी रहें। इस लेख को लाइक और शेयर करें और अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।