शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इस मूवी ने रिलीज होने के साथ ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पठान के सभी किरदार फैंस के दिलों में भी बखूबी उतरने में कामयाब रहे लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में आमिर खान की बहन ने पठान में शाहरुख की मां का किरदार निभाया है। इस बात पर शायद आपने गौर ना किया हो लेकिन उनका किरदार फैंस को बहुत पसंद आया है।
View this post on Instagram
फिल्म पठान में एक तरफ जहां शाहरुख खान और आमिर खान को एक साथ देखा गया वहीं शाहरुख खान की फिल्म पठान में निखत खान ने उनकी फोस्टर मदर का रोल निभाया है यानी जो पठान के पालन-पोषण का काम करती है। आपको बता दें कि निखत खान एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं।(Pathaan Trailer: SRK की पठान में बहुत कुछ होगा ख़ास, ट्रेलर में दिखीं फिल्म से जुड़ी ये 5 बड़ी बातें)
#SRK with #AamirKhan's sister in #Pathaanpic.twitter.com/3Tu0V9R9XG
— Harminder 🍿🎬🏏 (@Harmindarboxoff) January 26, 2023
उन्होंने 'पठान' के अलावा 'मिशन मंगल', 'सांड की आंख' और 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। वह इस फिल्म में भी अहम रोल में नजर आई हैं। मुंह बोली मां होने के बावजूद निखत फिल्म में एक्टर की मां का हर कर्तव्य भी निभाती नजर आई हैं। फिल्म के कुछ ऐसे सीन्स भी हैं जिसमें मां और बेटे का अनोखा प्यार देखकर फैंस भी इमोशनल हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः शाहरुख खान के बर्थडे पर रिलीज हुआ 'पठान' का धमाकेदार टीजर, देखें
View this post on Instagram
निखत ने केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि स्पेशल ऑप्स 1.5, 'फौदा' वेब सीरीज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। वह अपने सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं।
वह अपने फैंस के साथ वह कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उन्होंने पिछले साल ही टीवी पर भी डेब्यू किया था। आपको बता दें कि वह स्टार प्लस के 'शो बन्नी चाऊ होम डिलीवरी' में भी नजर आई थी।
इसे भी पढ़ेंः फिल्म पठान का पहला गाना हुआ रिलीज, शाहरुख और दीपिका ने बिखेरा अपना 'बेशर्म रंग'
View this post on Instagram
इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे स्टार्स ने काम किया है। आपको बता दें कि 'पठान' के बाद शाहरुख खान 'डंकी' और 'जवान' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे। 'पठान' फिल्म का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया और इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।
आपको फिल्म 'पठान' में निखत खान का रोल कैसा लगा हमें कमेंट करक बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।