भारत के ये 7 सबसे अमीर भिखारियों की लिस्ट, जिसमें एक है 7.3 करोड़ की संपत्ति का मालिक

कई रिपोर्ट्स समाने आई हैं, जो यह बताती हैं कि भारत के कुछ भिखारियों ने भीख मांगकर करोड़ों की संपत्ति जुटा ली है। हम आज उन भिखारियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। 
richest beggar in india

भिखारी का नाम सुनकर हमारे दिमाग में एक ऐसी इमेज बनती है, जिसमें एक इंसान के पास खाने के लिए खाना, रहने के लिए छत और पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं। लेकिन, अब वो दिन चले गए, जब भिखारी भीग मांगकर अपना गुजारा किया करते थे। आजकल के मॉर्डन जमाने में भिखारियों ने भीग मांगकर बड़े-बड़े फ्लैट और गाड़ियां खरीद ली हैं। इस कड़ी में आज हम आपको भारत के उन 7 भिखारियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है।

1. भरत जैन

दुनिया के सबसे अमीर भिखारी की लिस्ट में भरत जैन शामिल हैं। वह आज भी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और आजाद मैदान के बीच भीख मांगते हैं। करीब 40 सालों से भीख मांगते हुए, भरत जैन ने करोड़ों के मकान और दुकान खरीद लिए हैं। उनके बच्चे कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते हैं और भरत जैन अपनी फैमिली के साथ सवा करोड़ रुपये के घर में रहते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भरत जैन के पास 7.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है और वह रोजाना 2,000 से लेकर 2,500 रुपये तक की कमाई कर लेते हैं। भरत जैन बिना रुके 10 से 12 घंटे तक सड़क पर भीख मांगते हैं और उनकी मंथली इनकम करीब 60 से 75 हजार रुपये के बीच है। भरत जैन ने केवल भीग मांगकर ही पैसा नहीं कमाया, बल्कि उन्होंने समझदारी के साथ इन्वेस्टमेंट भी किया।

जैन के पास मुंबई में 2 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये बताई जाती है। साथ ही, उनके पास ठाणे में 2 दुकानें हैं, जिनसे उन्हें हर महीने 30 हजार रुपये किराया मिलता है।

2. लक्ष्मी दास

भारत के सबसे अमीर भिखारियों में से एक लक्ष्मी दास भी हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही भीख मांगना शुरू कर दिया था और 50 साल से कोलकाता में भीग मांग रही हैं। दास पोलियो से पीड़ित हैं और कई लोग उन्हें देखकर सहानुभूति दिखाते हुए ज्यादा भीख दे देते हैं। लेकिन, आपको बता दें कि लक्ष्मी दास की मंथली इनकम 35,000 रुपये से अधिक है। उनकी कुल संपत्ति 1 करोड़ रुपये के आसपास है।

इसे भी पढ़ें - हजार, लाख नहीं बल्कि करोड़ों रुपये का मालिक है भारत का यह भिखारी, प्रॉपर्टी जान दंग रह जाएंगे आप

3. कृष्ण कुमार गीते

मुंबई के ही एक और भिखारी कृष्ण कुमार गीते भी हैं, जो अमीर भिखारियों की लिस्ट में शामिल हैं। गीते के पास नाला सोपारा में एक कमरा है, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये है। वह अपने भाई के साथ रहते हैं। कृष्ण कुमार गीते हर दिन 1,500 रुपये भीख मांगकर कमा लेते हैं और उनके पैसों को मैनेज करने का जिम्मा उनके भाई का है।

4. बुर्जु चंद्र आज़ाद

world richest begger

सपनों के शहर मुंबई से ही भारत के चौथे सबसे अमीर भिखारी बुर्जु चंद्र आज़ाद हैं। उनकी संपत्ति का पता तब चला, जब वह रेलवे स्टेशन पर भीख मांग रहे थे और ट्रेन एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई। फिर, पुलिस ने गोवंडी में उनके घर की जांच की, तो वहां से 1.5 लाख रुपये कैश और 8.77 लाख रुपये की FD को बरामद किया।

5. पप्पू कुमार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पप्पू कुमार के पास 1.25 करोड़ रुपये की संपत्ति है। पप्पू कुमार ने भीख मांगना तब शुरू किया, जब एक्सीडेंट में उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। तब से, पप्पू कुमार पटना रेलवे स्टेशन पर भीख मांग रहे हैं। उनके पास 4 बैंक अकाउंट्स हैं और वह छोटे व्यापारियों को पैसे भी उधार देते हैं।

6. मलाना खान

मलाना खान एक ऐसे भिखारी हैं, जो भीख मांगने के लिए ऑटोरिक्शा से ट्रैवेल करते हैं। मलाना 5 स्टार होटलों के आसपास ही भीख मांगते हैं, जहां पर अमीर लोग आते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह हर दिन करीब 2,500 रुपये कमा लेते हैं और उनके पास लगभग 40 लाख रुपये की संपत्ति है।

7. सर्वतिया देवी

sarvatiya devi

पटना जंक्शन पर भीख मांगने वाले सर्वतिया देवी ने 36,000 रुपये जीवन बीमा योजना में इन्वेस्ट किए हैं। उनका मानना है कि जब वह भीख नहीं मांग पाएंगी, तो वह इन पैसों से ही जीवन यापन करेंगी। लॉन्ग टर्म सोच रखने वाली सर्वतिया देवी हर महीने करीबन 50,000 रुपये की कमाई कर लेती हैं।

इसे भी पढ़ें - कौन है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी जिसके पास है करोड़ों की संपत्ति

हालांकि यह विश्वास कर पाना कठिन है कि भारत में कुछ भिखारी ऐसे हैं, जो मिडिल क्लास से ज्यादा कमाई करते हैं। दरअसल, इन भिखारियों ने भीख मांगने को अपना प्रोफेशन बना लिया है और उसी के दम पर आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik, social media


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP