herzindagi
how do slugs die naturally

गार्डन में घोंघे ने मचा रखा है आतंक, तो इन पांच तरीकों से रोकें

स्नेल या घोंघा ये एक ऐसा जीव है, जो यदि आपके पौधों के करीब या गार्डन में कदम रख देता है, तो आपके पेड़-पौधों को खराब होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-29, 12:36 IST

घोंघा अक्सर बारिश के दिनों में दिखाई देते हैं, लेकिन पेड़ पौधों के आसपास घोंघा आने के लिए कोई खास वक्त या मौसम की जरूरत नहीं है। घोंघा आपने झुंड के साथ किसी भी मौसम में आक्रमण कर सकते हैं। यदि आपके गार्डन या पेड़-पौधों के आसपास घोंघे आ गए हैं, तो वह आपके पौधों को खराब करने या उनकी ग्रोथ को रोकने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

देखा जाए तो मैली बग और दूसरे कीड़े-मकोड़े की तरह घोंघा भी आपके पौधों की ग्रोथ के लिए बेहद खतरनाक है। इसलिए आज हम आपके लिए पांच ऐसे रामबाण उपाय लाए हैं, जिससे घोंघा आपके पौधों के आसपास जाने से पहले दस बार सोचेंगे।

हैंड वॉश और शैंपू का इस्तेमाल

घोंघे को मारना है या गार्डन एरिया में उनके झुंड को आने से रोकना है, तो हैंड वॉश या फिर शैंपू को पानी में मिलाकर घोल बनाएं। अब इस घोल को पेड़-पौधे और गमले के आस पास डालें, साथ ही घोंघा दिख जाए तो उसके ऊपर भी शैंपू पानी का स्प्रे करें। शैंपू के सुगंध और झाग से घोंघे को सख्त नफरत है। गार्डन में शैंपू के छिड़काव के बाद घोंघे आपके पेड़-पौधों के पास कभी नहीं मंडराएंगे।

कॉर्न फ्लोर और नमक का इस्तेमाल

 ways to get rid of snails

नमक के डायरेक्ट कॉन्टेक्ट से घोंघे मर जाते हैं या दूर भागते हैं। आप कॉर्न फ्लोरऔर नमक को एक साथ मिलाकर पौधों में छिड़कें और साथ ही मिट्टी में घोर बनाएं। नमी और पानी से आटा गिला हो जाएगा और जब घोंघे पेड़-पत्ते में जाएंगे तो चिपक के मर जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: जड़ में डालें ये एक चीज, मार्च तक कनेर के पेड़ में हो जाएगी फूलों की बारिश 

लहसुन और प्याज के रस का छिड़काव

लहसुन और प्याज को पीसकर एक स्प्रे बॉटल में भरें। अब बॉटल में पानी डालकर लहसुन-प्याज को अच्छे से मिक्स करें। इस स्प्रे को गार्डन और स्नेल के ऊपर अच्छे से छिड़कें। घोंघे को लहसुन-प्याज की गंध बिल्कुल पसंद नहीं है, इसलिए यह घोंघे को गार्डन से भगाने में मदद करेगी।

पुदीना, रोसमैरी और तुलसी का पौधा लगाएं

गार्डन एरिया में तुलसी, पुदीना और रोजमैरी जैसे खुशबूदार पौधे लगाएं। बता दें कि घोंघे को खुशबू बिल्कुल पसंद नहीं, इसलिए इन पौधों की खुशबू से वो दूर भागते हैं। आप चाहें तो इसके पत्तों को पीसकर या बाजार में मिलने वाले इन पौधों के तेल को स्प्रे बनाकर छिड़क सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: फरवरी में इस तरह रखें अपराजिता की बेल का ध्यान, मार्च में खिलेंगे भर-भर के फूल

बोरिक एसिड का उपयोग करें

killing snails with salt

बोरिक एसिड का उपयोग कई तरह के साफ सफाई के लिए यूज किया जाता है। आप बोरिक एसिड के पाउडर को घोंघा भगाने के लिए गार्डन में छिड़क सकते हैं। इसके अलावा बोरिक एसिड को पानी में मिलाकर स्प्रे की तरह भी यूज किया जा सकता है।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit  Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।