खूबसूरत त्वचा पाने के लिए हम कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं। कई बार हमारी लाख कोशिशों के बाद भी चेहरे पर ब्लैक हेड्स या डेड स्किन जैसी प्रॉब्लम होने लगती हैं। यही नहीं ठीक से देखभाल न करने के कारण त्वचा बेजान नजर आने लगती है।
ऐसे में त्वचा की खूबसूरती बनाए रखने के लिए घरेलू नुस्खों के साथ बाजार में मिलने वाले कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट भी कारगर साबित हो सकते हैं।
अगर आपकी त्वचा भी किसी कारण से बेजान नजर आ रही है, चेहरे पर ब्लैकहेड्स दिखाई दे रहे हैं या फिर टैनिंग हो रही है तो आप भी मेरी ही तरह VLCC के कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स ट्राई कर सकती हैं। दरअसल एक वर्किंग वूमेन होने के कारण मैं अपनी स्किन केयर पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती हूं और इसी वजह से मेरे चेहरे पर कुछ दिनों से धूल-मिट्टी की वजह से ब्लैकहेड्स नजर आने लगे थे, यही नहीं मेरी त्वचा कुछ बेजान दिख रही थी।
मेरी दोस्त ने मुझे VLCC की स्किन केयर किट के बारे में बताया। मैंने इस किट के सभी प्रोडक्ट इस्तेमाल किए और मेरे चेहरे पर कुछ ही दिनों में निखार आ गया। आप भी ये प्रोडक्ट एक बार जरूर ट्राई करें।
VLCC की इस स्किन केयर किट में फेस स्क्रब, फेस क्रीम, फेस सीरम के साथ बॉडी मिस्ट भी शामिल है। ये प्रोडक्ट्स न सिर्फ आपके चेहरे पर निखार लाएंगे बल्कि आपकी त्वचा को तरोताजा भी रखेंगे।
इस किट में मौजूद वीएलसीसी क्लिनिक सेल्युलोसिक पीलिंग फेस स्क्रब (VLCC Clinic Cellulosic Peeling Face Scrub)
VlCC किट में मौजूद प्रोरेस्क्यू बायो फेस क्रीम (Pro Rescue Bio Face Cream)
इस किट में मौजूद प्रोरेस्क्यू माइक्रो फेस सीरम (Pro Rescue Micro Face Serum)
VLCC किट में मौजूद बॉडी मिस्ट - क्वीन बी (Body Mist - Queen Bee)
अगर हम इन प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग की बात करें तो ये देखने में अट्रैक्टिव तो हैं ही और इन्हें काफी अच्छी तरह से पैक किया गया है।
इस किट का कोई भी प्रोडक्ट ऐसा नहीं है जो इस्तेमाल करने के बाद रखने पर लीक करे या फिर जिससे प्रोडक्ट बाहर निकले।
एक्वा कलर होने की वजह से इनकी पैकिंग काफी सूदिंग लगती है और इन सभी प्रोडक्ट को बार-बार इस्तेमाल करने का मन करता है। आप इस किट को खुद इस्तेमाल करने के साथ किसी खास मौके पर दोस्तों को गिफ्ट भी कर सकती हैं।
वीएलसीसी क्लिनिक सेल्युलोसिक पीलिंग फेस स्क्रब (VLCC Clinic Cellulosic Peeling Face Scrub) 359/ रुपये
प्रोरेस्क्यू बायो फेस क्रीम (Pro Rescue Bio Face Cream) 495/ रुपये
प्रोरेस्क्यू माइक्रो फेस सीरम (Pro Rescue Micro Face Serum) 449/ रुपये
बॉडी मिस्ट - क्वीन बी(Body Mist - Queen Bee)449/ रुपये
अगर मैं इस किट के स्क्रब की बात करें तो इससे मेरे ब्लैकहेड्स काफी कम हो गए हैं। हालाँकि मेरी त्वचा ऑयली है, इसलिए इसमें मौजूद क्रीम का इस्तेमाल मैं काफी कम करती हूं। इसमें जो सीरम है वो मेरी त्वचा के लिए टॉनिक की तरह काम करता है और इससे मेरी स्किन एजिंग की समस्या भी कम होने लगी है।
VLCC की ये किट मेरे लिए काफी असरदार साबित हुई है और इसके सभी प्रोडक्ट मेरे लिए बहुत अच्छे हैं। इसलिए इसकी रेटिंग मेरी तरफ से 5/5 है।
इस किट में मौजूद किसी भी प्रोडक्ट की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है और ये आपके बजट में भी हैं। अगर आप ये किट नहीं भी लेना चाहती हैं तो इसके कोई एक या दो प्रोडक्ट्स भी ले सकती हैं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images:Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।