महिलाएं शॉपिंग का नाम सुनते ही खुशी से झूम उठती है। यही नहीं कुछ महिलाएं तो ऐसी है, जो शॉपिंग के लिए दूर-दूर तक जाना पसंद करती है। ऐसे में अगर आप उत्तर प्रदेश की रहने वाली है या अगर आप यूपी साइड घूमने के लिए लखनऊ, कानपुर जैसी जगह का प्लान कर रही हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको एक ऐसे खास शॉपिंग मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां आपको कम कीमत पर अच्छे और सस्ते सामान मिल सकते हैं। आईए जानते हैं इस खास मार्केट के बारे में।
उत्तर प्रदेश का फेमस बाजार
वैसे तो उत्तर प्रदेश में बहुत सारे मार्केट हैं। लेकिन अगर आप कपड़े खरीदने के लिए कोई मार्केट खोज रही है, तोउत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक मार्केट बहुत ज्यादा फेमस है, जहां आपको न सिर्फ कपड़े बल्कि जूते, चप्पल, किताबें, डेकोरेशन के समान सब कुछ इस बाजार में आपको सस्ते दामों में मिल सकता है। हम बात कर रहे हैं लखनऊ के अमीनाबाद बाजार की। इस बाजार को बेहद पुराना बाजार भी कहा गया है।
अमीनाबाद बाजार
लखनऊ में मौजूद अमीनाबाद बाजार खासकर महिलाओं के लिए भी बेहद फेमस माना जाता है। यहां आपको डेली वियर में पहनने के लिए टॉप, कैपरी से लेकर शादी ब्याह में पहनने के लिए लहंगे कपड़े साड़ी दुपट्टा जैसी हर चीज कम कीमत पर मिल सकती है। यह बाजार आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ-साथ फुटवियर के लिए भी बेहद फेमस माना गया है।
फुटवियर के लिए भी फेमस है ये मार्केट
अगर आपकी कोई कपड़े दुकान है और आप थोक में कपड़े या फुटवियर खरीदने का सोच रही हैं, तो आप इस बाजार से सस्ते में थोक में कपड़े लेकर जा सकती हैं। अगर आप चिकनकारी के कपड़े सस्ते में खरीदना चाहती है, तो यह बाजार चिकनकारी कपड़ों के लिए भी काफी प्रसिद्ध माना गया है। इसे चिकनकारी का हब भी कहा जाता है। आप इस बाजार से ऐतिहासिक वस्तुएं भी खरीद सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों