herzindagi
image

नोज रिंग्स खरीदते समय इन छोटे-छोटे टिप्स को करें फॉलो

नोज रिंग आपके पूरे लुक को बदल सकती है। इससे आपका चेहरा काफी बदला-बदला लग सकता है। हालांकि, एक परफेक्ट लुक पाने के लिए आपको नोज रिंग खरीदते समय कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2025-01-26, 09:00 IST

हम सभी समय-समय पर अपने लुक में बदलाव चाहते हैं और इसके लिए कई तरह की एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन नोज रिंग एक ऐसी एक्सेसरीज है, जो आपका चेहरा पूरी तरह से बदलकर रख देती है। नोज़ रिंग आपके स्टाइल और पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ कह जाती है। इसकी मदद से आप मिनिमलिज्म से लेकर बोल्ड स्टेटमेंट तक कैरी कर सकती हैं। अमूमन नोज रिंग पहनना तो हम सभी को पसंद होता है, लेकिन एक सही नोज रिंग खरीदना शायद थोड़ा ट्रिकी हो।
आज के समय में मार्केट में कई तरह की नोज रिंग मिलती है। एक बड़ी वैरायटी की नोज रिंग देखकर आप शायद दुविधा में पड़ जाएं। नोज रिंग खरीदते समय उसके स्टाइल के अलावा आपको मैटीरियल, साइज़ और कंफर्ट आदि पर भी उतना ही फोकस करना चाहिए। जब आप हर छोटी-छोटी बात का ध्यान रखती हैं तो इससे आपका ओवर ऑल लुक काफी अच्छा लगता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि नोज रिंग खरीदते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

मैटीरियल पर करें फोकस

best nose ring tips

जब बात नोज रिंग को खरीदने की होती है तो आपको उसके मैटीरियल पर फोकस करना चाहिए। आज के समय में नोज रिंग कई तरह के मैटीरियल जैसे गोल्ड, सिल्वर, टाइटेनियम आदि कई तरह के मैटीरियल में अवेलेबल है। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है या आपको एलर्जी है, तो टाइटेनियम या सर्जिकल स्टील जैसी हाइपोएलर्जेनिक सामग्री को चुनना चाहिए। वहीं, एक क्लासिक लुक के लिए आप गोल्ड की नोज रिंग को चुन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Nose Ring For Women: महारानियों जैसे रॉयल लुक के लिए ट्राई करें गोल्डन नथ, अंबानी खानदान की बहुओं का भी आया इसपर दिल

डिज़ाइन पर दें ध्यान

design for nose ring

नोज रिंग खरीदते समय उसका स्टाइल और डिजाइन बहुत मायने रखता है। नोज रिंग में स्टाइल ऑप्शन की भी कोई कमी नही है। आप हूप्स से लेकर सेप्टम रिंग आदि को चुन सकती हैं। इसलिए, जब आप नोज रिंग खरीदें तो अपने पर्सनल स्टाइल व ओकेजन पर खासा ध्यान दें। मसलन, एक मिनिमलिस्ट लुक के लिए स्टड एकदम सही हैं, जबकि हूप या सेप्टम रिंग आपके आउटफिट में कुछ नयापन ला सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: 7 Nose Ring Designs: लंबे चेहरे के लिए 'नोज रिंग्स' के बेहतरीन डिजाइंस  

यह विडियो भी देखें

साइज को ना करें नजरअंदाज

अक्सर हम नोज रिंग खरीदते समय हम उसके साइज और फिट को अक्सर नजरअंदाज कर ेदेते हैं, जबकि इस पर भी उतना ही ध्यान दिया जाना चाहिए। नोज रिंग का गेज (मोटाई) और डायमीटर अलग-अलग होता है। यदि आप अनिश्चित हैं, तो सही माप के लिए किसी पेशेवर पियर्सर से पूछना हमेशा अच्छा होता है, खासकर यदि आप पहली बार नाक छिदवा रहे हैं। आप नहीं चाहेंगे कि यह बहुत टाइट या बहुत ढीला हो।

कलर भी हो खास

nose ring colour

नोज रिंग खरीदते समय आपको उसके कलर पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए। आज के समय में मार्केट में गोल्ड से लेकर सिल्वर, रोज़ गोल्ड यहां तक कि ऑक्सीडाइज्ड नोज रिंग मिलती है। ये सभी देखने में काफी फैशनेबल नजर आती हैं। लेकिन हर तरह की नोज रिंग हर किसी पर अच्छी नहीं लगती है, इसलिए पहले इस बारे में सोचें कि आपकी स्किन टोन के साथ क्या मेल खाता है या फिर आपके लुक के साथ क्या अच्छा लगता है। इस तरह आप अपने लिए एक परफेक्ट नोज रिंग खरीद पाएंगी।


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।