herzindagi
what footwear to wear in rainy season

मानसून के दौरान फुटवियर खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

बरसात के मौसम के लिए अगर आप फुटवियर खरीद रही हैं, तो इससे पहले कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है, ताकि यह पानी में चलने लायक कंफोर्टेबल हो। 
Editorial
Updated:- 2024-07-09, 16:07 IST

बारिश का मौसम हम सबके लिए काफी एक्साइटिंग होता है। हालांकि इसके आने के पहले ही हमे कई सारी तैयारियां करनी पड़ती है। ड्रेस से लेकर फुटवियर तक मौसम के हिसाब से पहनना सही होता है, क्योंकि इस दौरान रोड पर काफी कीचड़ और गंदगी होती है। ऐसे में, पतले सोल वाले सैंडल या जूते पहनेंगी, तो यह बहुत जल्दी खराब हो सकते हैं। अब सवाल ये उठता है कि आखिर बारिश के मौसम में फुटवियर खरीदते वक्त किन बतों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे हम सही सैंडल या जूतों को सेलेक्ट कर सकें। अगर आपको भी इस मौसम फुटवियर खरीदना है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि इसके लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

सोल की फ्लेक्सिबिलिटी करें चेक

monsoon fotwear

फुटवियर खरीदते समय हमेशा उसका सोल चेक जरूर करना चाहिए। सोल से ही इसकी मजबूती का पता चलता है। खासकर बरसात के दिनों के लिए फुटवियर के सोल को देखकर ही इसकी खरीदारी करनी चाहिए। कई बार सोल प्लास्टिक या बेकार क्वालिटी के होते हैं और ऐसे सोल वाले जूते-चप्पल या सैंडल जल्दी खराब हो जाते हैं। यही नहीं, इनमें फिसलने का खतरा भी ज्यादा रहता है। बरसात के लिए अच्छी फ्लेक्सिबिलिटी वाले सोल के फुटवियर को ही सेलेक्ट करें। इसके लिए रबड़ के सोल वाली सैंडल आप पहन सकते हैं।

ग्रिप को करें चेक

बारिश के मौसम में सैंडल खरीदते वक्त हमेशा ध्यान रखें कि इसका ग्रिप अच्छा हो। अगर उस सैंडल आ जूते की ग्रिप अच्छी नहीं होती है, तो यह बारिश के मौसम में फिसलन की समस्या को पैदा कर सकता है। इससे आप कहीं भी और कभी भी गिर सकते हैं। इस तरह के फुटवियर से आपको बचना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें- शादी में रहना है कंफर्टेबल तो वियर करें ये फुटवियर

वॉटरप्रूफ फुटवियर करें सेलेक्ट 

which sole material is best for rainy season

बारिश के मौसम के लिए अच्छा फुटवियर वही होता है, जिसे पहनकर आप गिले सड़कों पर चल सकें और फिसलन की दिक्कत भी न हो। ऐसे में, आपको वॉटरप्रूफ फुटवियर को सेलेक्ट करना चाहिए। ऐसे फुटवियर बारिश बारिश के मौसम के लिए बेस्ट होते हैं और ये जल्दी खराब भी नहीं होते हैं। साथ ही, यह लंबे समय तक चलने वाले टिकाऊ भी होते हैं। 

इसे भी पढ़ें- बारिश के मौसम में पहनें इस तरह के फुटवियर, दिखेंगी स्टाइलिश

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।