बारिश का मौसम एक्साइटिंग होने के साथ-साथ काफी सारी परेशानियां भी अपने साथ लेकर आता है। इसके लिए हमें खाने-पीने से लेकर कपड़े और जूते तक का ख्याल रखना होता है। कुल मिलाकर बरसात के दिनों में बाहर निकलने के लिए हमें कई तरह की तैयारियां करनी पड़ती है। इस दौरान ज्यादातर चीजें हमें वाटर प्रूव इस्तेमाल करना पड़ता है, पर आज हम बात कर रहे हैं- फुटवियर की। बरसात के मौसम में अक्सर महिलाएं चाहती हैं कि उनके पास ऐसे फुटवियर हों, जो बरसात में कीचड़ लगने से तो बचाए ही, साथ में वो स्टाइलिश भी दिखें। अगर आप भी बारिश के दिनों में स्टालिश फुटवियर को कैरी करना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल से टिप्स ले सकती हैं।
बरसात के मौसम के लिए ये हैं लेटेस्ट फुटवियर (Latest Footwear For Rainy Season)
पिंक क्लोग्स सैंडल (Pink Clogs Sandal)
क्लोग्स सैंडल आजकर काफी ट्रेंड में है। खास बात ये है कि इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ कभी भी कैरी कर सकती हैं। महिलाओं के लिए बरसात में पहनने के लिए ये सैंडल बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसे पहन कर आप कीचड़ में भी बेहद आराम से बिना फिसलन के चल सकती हैं।
लोफर शूज (Loafer Shoes)
बरसात के मौसम महिलाओं के पहनने के लिए लोफर शूज भी काफी अच्छा ऑप्शन है। इसे आप सिर्फ जींस पर ही नहीं, बल्कि सलवार-सूट के साथ भी पेयर-अप करके पहन सकती हैं। लोफर शूज आपके बरसात के लुक को एन्हांस करने में आपकी मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें-क्या आपकी शू रैक में भी हैं ये ट्रेंडी और स्टाइलिश फुटवियर
बिना लेस वाले कंफोर्टेबल शूज (Comfortable Shoes)
बारिश के दिनों में बेहतरीन विकल्प में से एक हो सकता है- बिना लेस वाले कंफोर्टेबल शूज, क्योंकि ये जींस के साथ तो अच्छे लगते ही हैं। साथ ही, अगर आप कुर्ता-पैंट के साथ भी ये शूज ट्राई करेंगी, तो आपके फ्रेंड्स भी आपकी फैशन सेंस की तारीफ करेंगी। आप अगर इस मौसम में अपने लिए फुटवियर खरीदने जा रही हैं, तो ये कंफोर्टेबल शूज को बिना झिझक के आराम से खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-ये Beach Footwear For Women आपके समर स्टाइल में लगाएंगी चार चांद, कंफर्ट और लुक दोनों लाजवाब
हेवी शोल के कैजुअल सैंडल (Casual Sandal)
अगर आप बरसात के दिनों में अपने लिए कोई स्टाइलिश सैंडल सर्च कर रही हैं, तो आप हेवी शोल वाली यह कैजुअल सैंडल खरीद सकती हैं। खास बात ये है कि आप इसे एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक, हर तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-शादी में रहना है कंफर्टेबल तो वियर करें ये फुटवियर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों