शादी में रहना है कंफर्टेबल तो वियर करें ये फुटवियर

शादी के हर फंक्शन को एन्जॉय करना कहती हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए फुटवियर का चुनाव कर सकती है। 

wedding function comfortable footwears

शादी किसी की भी हो दुल्हन से लेकर हर वो लड़की जो इस शादी में शामिल होने वाली है वो शादी के समारोह के लिए कई तरह की खास तैयारी करती हैं। जहां लड़कियां शादी के फंक्शन के दौरान अपने आउटफिट का बड़ा ध्यान रखती हैं तो वहीं इस बात का भी खास ध्यान रखती हैं कि वो जो भी फुटवियर पहने वो कंफर्टेबलहो। शादी जैसे खास मौके पर गलत फुटवियर पहनने की वजह से कई तरह की परेशानी आती है साथ ही कई बार गलत फुटवियर पहनने से लड़कियां शादी भी एन्जॉय नहीं कर पाती हैं लेकिन इस आर्टिकल की मदद से अब आप सही फुटवियर का चुनाव कर सकती हैं।

हील्स

comfortable footwear designs

हाइट बढ़ाने के लिए हील्स पहनी जा सकती है लेकिन कम्फर्टेबल रहने के लिए लकड़ियां प्लेटफॉर्म हील्स का चुनाव करें। ये हील्स कंफर्टेबल होने के साथ-साथ उन लोगों के लिए बढ़िया आप्शन है जिनकी हाइट कम है वो इन हील्स को शादी में पहन सकती है। प्लेटफॉर्म हील्स आपको बाजार में आसानी से बहुत ही सस्ते दाम में मिल जाएगी या आप ऑनलाइन भी प्लेटफॉर्म हील्स खरीद सकती हैं।

फ्लैट्स

comfortable footwear designs for weeding

इसी के साथ फुटवियर में फ्लैट्स भी परफेक्ट आप्शन है। ये फुटवियर बहुत ही लाइटवेट है और कम्फर्टेबल भी है और इसे हर तरह के ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। जिनकी हाइट अच्छी है वो फ्लैट्स फुटवियर शादी जैसे खास मौके पर पहन सकती हैं। फ्लैट्स फुटवियर में आप कोल्हापुरी चप्पल, पंजाबी जूती जैसे कई सारे आप्शन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह मिल जाएंगे।

स्नीकर्स

weeding comfortable footwear

शादी में कंफर्टेबलरहना चाहते हैं तो आप स्नीकर्स भी चुन सकते हैं और लहंगे और गाउन के साथ पहन सकती हैं। इस फुटवियर में आपका लुक यूनिक लगेगा साथ ही ये कंफर्टेबलभी रहेगा। वहीं बाजार में लहंगे से मैच करते स्नीकर्स के कई सारे आप्शन आपको मिल जायेंगे और इन स्नीकर्स को आप बाजार से आराम से खरीद सकती हैं।

और पढ़ें :ये Beach Footwear For Women आपके समर स्टाइल में लगाएंगी चार चांद, कंफर्ट और लुक दोनों लाजवाब

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • लहंगे की लंबाई के हिसाब से फुटवियर का चुनाव करें ताकि चलने-फिरने में परेशानी न हो
  • फुटवियर को पहनकर जरूर देखें ताकि कोई परेशानी न आए।
  • जो भी ड्रेस पहन रही है उसके अनुसार ही फुटवियर खरीदें।
  • फुटवियर खरीदने के बाद चलकर देखे कि कोई परेशानी न आ रही हो।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit : Instagram (theepisodee, funkyntrendy,myntra)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP