बहन-भाई का रिश्ता बहुत ही खास होता है। यह बात तो हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं। नोक-झोक से लेकर प्यार भरी टकरार और वक़्त आने पर एक दूसरे के हमेशा साथ रहने वाले भाई-बहन एक दूसरे को तोहफा देने से भी पीछे नहीं हटते हैं।
रक्षाबंधन आने वाला है। इस मौके पर अपनी भाई-बहन एक दूसरे को गिफ्ट के जरिये प्यार दिखा सकती हैं। तो आइये देखते हैं कुछ बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज जिनसे आप अपनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लेकर आ सकते हैं
तोहफे के रूप में देने के लिए आप इस तरह से किट के रूप में परफ्यूम भी खरीद सकती हैं। इसमें आपको स्ट्रोंग से लेकर वूडी, माइल्ड, फ्लोरल जैसी कई अन्य खुशबू में मिल जाएंगी। बात अगर उस्तरा की करें तो इसमें भी आपको अलग-अलग तरह की खुशबू में परफ्यूम मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:Mother's Day 2024: अपनी मां के लिए खरीद सकती हैं ये गिफ्ट्स
कामकाज में लगे रहने के कारण हम अपने लिए कई चीजें न ही खरीद पाते हैं और इस्तेमाल करना तो बहुत दूर की बात है। इसलिए आप रिटर्न गिफ्ट के तौर में अपने छोटे या बड़े भाई के लिए उस्तरा ब्रांड के इन ग्रूमिंग या पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स को खरीदकर तोहफे में दे सकती हैं।
त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप द आयुर्वेद को ब्रांड के स्किन केयर प्रोडक्ट्स की किट बनाकर खरीद सकती हैं। इसमें आपको आप अपनी मां के लिए उनकी स्किन टाइप के हिसाब से फेस सीरम को खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप अयूथ वेद की गोल्ड स्किन केयर स्किन केयर किट भी मां को तोहफे में दे सकते हैं।
स्किन केयर में आजकल सेरेको ब्रांड के भी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स पर एक नजर आ डाल सकती हैं। इसमें भी आप अपनी पसंद से कस्टमाइज बॉक्स बनाकर गिफ्ट कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Mothers Day 2024 History & Significance: जानें क्या है मदर्स डे का इतिहास और इसका महत्व
आपको कई तरह के गिफ्ट्स ऑप्शन मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन आप इस तरह की कस्टमाइज की हुई KAI ब्रांड की यह रेजर किट भी खरीद सकती हैं। यह आपके ट्रेवल बैग के लिए काफी काम आ सकती है।
वैसे तो मेकअप में आपको अनगिनत ऑप्शन गिफ्ट करने के लिए मिल जाएंगे, लेकिन आप चाहे तो टिंज ब्रांड की कस्टमाइज्ड लिपस्टिक या नई लॉन्च हुई 3 इन 1 मेकअप स्टिक भी तोहफे में दे सकते हैं। यह सभी चीजें खरीदने से पहले चुपके से जाकर बहन का मनपसंद शेड जरूर जान लें।
आप चाहे तो मेकअप का बॉक्स खुद भी कस्टमाइज करवा सकते हैं।
बहन को तोहफे में आप ड्रेस या कोई एक्सपेंसिव दिखने वाला फैंसी बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए आप Miraggio Fionn Crossbody Bag के इस खूबसूरत पर्स या Mish Designs White Pleated Dress with Puff Sleeves की इस खूबसूरत ड्रेस को चुन सकते हैं।
अगर आपको गिफ्टिंग आइडियाज पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।