Noida Best Kurti Markets: नोएडा की इन मार्केट्स में ऑफिस में पहनने के लिए मिल जाती हैं 200-300 रुपये की कॉटन कुर्तियां

Cheap and best kurti markets in noida: अगर आप भी ऑफिस में पहनने के लिए सस्ती और खूबसूरत कॉटन कुर्तियों की तलाश कर रही हैं, तो आज हम आपको नोएडा के कुछ मार्केट के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको आप एक्सप्लोर करके वहां से गर्मियों के लिए शानदार कुर्तियां खरीद सकती हैं।
best kurti shops in noida

Noida best markets for shopping: लड़कियों को हर दिन खुद को खूबसूरत बनाना काफी अच्छा लगता है। ऐसे में वो हर दिन अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। जिसके चलते आपको हर लड़की के वार्डरोब में ढेरों कपड़े देखने को मिल जाएंगे। इसके बावजूद लड़कियों को शिकायत रहती है कि उनके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं। हर लड़की को कपड़े पहनने से लेकर खरीदने का भी बहुत शौक होता है। इसी के चलते हर लड़की सस्ते और खूबसूरत कपड़ों की खोज में रहती हैं। वहीं अगर आप दिल्ली-एनसीआर के किसी भी शहर में रहती हैं, तो फिर आपको बहुत से लोकल और वीकली मार्केट के बारे में पता होगा। इन जगहों पर आपको सस्ते और शानदार कपड़े बेहद कम दाम पर मिल जाते हैं।

यदि आप वर्किंग वुमेन हैं और गर्मियों में ऑफिस के लिए सस्ती और सुंदर कॉटन कुर्तियां खोज रही हैं, तो आज हम आपको क्लीन सिटी नोएडा के दो ऐसे मार्केट के नाम बताने जा रहे हैं। जहां आपको महज 200 से 300 रुपये में खूबसूरत कुर्तियां मिल जाएंगी। इनको पहनने के बाद कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाएगा की आपने इनको इतने कम दाम में खरीदा है। आइए देखें इन मार्केट्स की लिस्ट।

नोएडा के सस्ते कुर्ती मार्केट (Noida Best Markets)

ब्रह्मपुत्र मार्केट, नोएडा

नोएडा का ब्रह्मपुत्र मार्केट काफी पॉश इलाका है। यहां आपको कपड़ों के साथ खाने-पीने की भी चीजें मिल जाएंगी। यह मार्केट नोएडा के सेक्टर-29 में स्थित है। यहां आपको स्ट्रीट स्टाल्स देखने को मिल जाएंगी। जहां से आप मात्र 200 से लेकर 300 रुपये तक की खूबसूरत कुर्तियां ले सकती हैं। यह सभी रेयॉन कुर्तियांऔर कॉटन फैब्रिक कुर्तियांकी हैं। इसके साथ ही आपको इसमें तरह-तरह के डिजाइन भी मिल जाएंगी। जिनको आप अपनी चॉइस के हिसाब से ले सकती हैं।

sunday-market-in-noida

इंद्रा मार्केट, नोएडा

अगर आपको ऑफिस के लिए कॉटन की शानदार कुर्तियां चाहिए तो फिर चले आइए नोएडा के सेक्टर-27 में स्थित इंद्रा मार्केट। यह मार्केट काफी बड़ा है और इसमें आपको जरूरत का हर सामान मिल जाएगा। इस बाजार में आपको बहुत खूबसूरत कुर्तियां मिल जाएंगी। इस मार्केट में एंटर करते ही आपको दुकानों के बाहर कुर्तियां मिल जाएंगी। जिनको आप मात्र 300 रुपये में कोई भी ले सकती हैं। इसके अलावा इस मार्केट में आपको फल-सब्जी और जरूरत का सभी सामान मिल जाएगा। इंद्रा मार्केट नोएडा के सेक्टर-18 मेट्रो से बेहद नजदीक है।

ये भी पढ़ें: Footwear Market In Delhi: दिल्ली में इन जगहों पर लगती है सस्ती और अच्छी फुटवियर मार्केट, जानें कैसे पहुंचे

noida kurti markets

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/meta ai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP