पूरी तरह से तैयार होने के बाद जब तक हम परफ्यूम नहीं लगा लेते हैं, तब तक कुछ अधूरापन सा लगता है। बाजार में भी परफ्यूम में बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं, मगर इतने सारे विकल्प में अपनी पसंद का परफ्यूम तलाशना सभी के लिए मुश्किल होता है। मुझे में परफ्यूम लगाने का और उसके कलेक्शन का शौक है, इसलिए मुझे हमेशा ही अच्छे परफ्यूम की तलाश रहती है। मेरे पास सस्ते से लेकर लग्जरी परफ्यूम तक कलेक्शन में मौजूद है, मगर मुझे एक ऐसे लगजरी और अच्छे परफ्यूम की काफी दिनों से तलाश थी, जिसकी कीमत भी ज्यादा न हो और खुशबू भी एवरलास्टिंग हो।
मुझे ऐसा परफ्यूम मिल गया है। मैं आजकल मोदी केयर की ओर से हालही में लॉन्च किए गए मिस्टिक टच परफ्यूम का इस्तेमाल कर रही हैं। इसकी सुगंध कमाल की है और जब भी मैं इसे लगाती हूं सभी मुझसे इस परफ्यूम के बारे में पूछते हैं। अगर आप भी मेरी तरह परफ्यूम लगाने की शौकीन हैं और अपने लिए किसी नई और अलग सी खुशबू वाले परफ्यूम की तलाश कर रही हैं, तो एक बार इस परफ्यूम का रिव्यू जरूर पढ़ें।
इसे जरूर पढ़ें- आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं फ्रेगरेंस प्रोडक्ट, एक्सपर्ट की राय पर करें इस्तेमाल
मिस्टिक टच परफ्यूम में 4 तरह की नई फ्रेगरेंस लॉन्च हुए हैं-
इस परफ्यूम की 100 एमएल की बोतल आपको बाजार में 2400 रुपये में मिल जाएगी। आपको लग्जरी परफ्यूम में इस कीमत में शायद ही कोई परफ्यूम मिले।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- परफ्यूम की खुशबू रहेगी लंबे समय तक बरकरार, बस ऐसे करें स्टोर
यह कार्डबोर्ड पैकिंग में आता है और कांच की बॉटल में एक खूबसूरत सा ढक्कन लगा होता है। इसकी पैकिंग सिंपल और सोबर है।
मुझे साइनस की प्रॉब्लम है और इसलिए मैं जब भी कोई परफ्यूम लेती हूं, तो पहले ही देख लेती हूं कि कहीं उसकी महक से मेरे सिर में दर्द तो नहीं हो रहा है या सांस लेने में तो दिक्कत नहीं हो रही है। इस परफ्यूम की सबसे अच्छी बात है कि इसकी सुगंध बहुत ही हल्की है और थोड़ा भी असहज महसूस नहीं कराती है। इस परफ्यूम की सुगंध से मैं पूरे दिन तरोताजा महसूस करती हूं और रिलैक्स फील करती हूं। इसमें मेल और फीमेल दोनों ही तरह के फ्रेगरेंस हैं। पहले मैं जब इसे इसे इस्तेमाल करती थी, तब मेरे हस्बैंड भी पूछते थे कि इतनी अच्छी महक कहां से आ रही है। अब वह खुद भी इसकी मेल फ्रेगरेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह परफ्यूम काफी दिनों तक चलता है, मेरी एक 100 एमएम की बॉटल पिछले एक महीने से चल रही है और अभी 1 महीने और चल सकती है। इस परफ्यूम के 2 से 4 स्प्रे में ही आपके कपड़े महकने लगेंगे। हां, इसकी बॉटल कांच की है तो आपको बच्चों की पहुंच से इसे दूर रखना होगा। आप इस परफ्यूम को एक बार कपड़ों में लगाएंगे, धुलाई के बाद ही पूरी तरह से परफ्यूम की सुगंध जाएगी। मेरे हिसाब से तो इतनी कम कीमत पर इतना अच्छा परफ्यूम, फायदे का सौदा है।
5
अगर आप भी लग्जरी परफ्यूम में कम कीमत वाला और अच्छा परफ्यूम तलाश रही हैं, तो एक बार आपको भी मिस्टिक टच परफ्यूम का इस्तेमाल करके देखना चाहिए। यदि आपको यह प्रोडक्ट रिव्यू अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें और ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।