image

Mangal Market: दिल्‍ली के इस इलाके में हर मंगलवार लगता है 'सस्‍ता बाजार', 1000 रुपये में खरीद सकती हैं ढेर सारा सामान

 हर मंगलवार को लगने वाला दिल्ली का सस्ता बाजार, जहां महिलाओं के लिए कपड़े, जूते, ज्वेलरी और श्रृंगार का सामान किफायती दामों पर उपलब्ध है। 
Editorial
Updated:- 2025-02-20, 19:24 IST

दिल्‍ली में वैसे तो बहुत सारी मार्केट्स हैं, जो सस्‍ती शॉपिंग के लिए प्रचलित हैं। मगर ईस्‍ट दिल्‍ली के लक्ष्‍मी नगर इलाके में विजय चौक पर एक ऐसी मार्केट है , जो काफी फेमस है। यहां से आप सस्‍ते दामों में चीजें खरीद सकती हैं। आपको यह मधु विहार, अचारनिकेतन और लाजपता जैसी ही मार्केट लगेगी मगर रेट्स यहां आपको बहुत कम मिलेंगे। इतना ही नहीं, आपको अगर और भी सस्‍ती शॉपिंग करनी है, तो आपको मंगलवार के दिन यहां आना चाहिए। क्‍योंकि यहां हर मंगलवार को बहुत ही सस्‍ता बाजार लगता है। इस बाजार में महिलाओं के मतलब का सारा सामान मिलता है।

यह मार्केट न केवल सस्‍ती होती है बल्कि यहां से आप नए ट्रेंड और फैशन की चीजें मिलती हैं। आपको यहां कपड़ों, जूते-चप्‍पल और श्रृंगार का सामान आदि सभी कुछ मिल जाएगा। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप यहा थोड़ा बहुत बारगेन भी कर सकती हैं। इस मार्केट में आप लोगों को एक्‍सेसरीज और ज्‍वेलरी भी मिल जाएगी। तो चलिए आज हम आपको इस मार्केट के बारे में बताते हैं।

कैसे पहुंचे इस मार्केट में?

female-indian-clothes-seller-smiling-bokeh-style-background_1375-41003

बहुत आसान है यहां तक पहुंचना। यहां आने के लिए आपको ब्‍लू लाइन वाली मेट्रो लेनी होगी। इसके बाद आप लक्ष्‍मी नगर मेट्रो स्‍टेशन या फिर निर्माण विहार मेट्रो स्‍टेशन पर उतर जाएं। बस दोनों ही मैट्रो स्‍टेशन के नीचे से ही आपको बाजार लगा हुआ दिख जाएगा।

इस मार्केट से क्‍या खरीदें?

एथनिक, वेस्‍टर्न और इंडो वेस्‍टर्न हर तरह के कपड़े यहां आपको सस्‍ते रेट्स में मिल जाएंगे। बेस्‍ट बात तो यह है कि इनमें आपको वेराइटी भी अच्‍छी देखने को मिलेगी। साड़ी, लहंगा, शरारा से लेकर पैंट, टी-शर्ट औरी टॉप्‍स आदि आपको सभी कुछ यहां पर मिल जाएगा। अगर आप यहां से थान में कपड़ा खरीदना चाहती हैं, तो उसका ऑप्‍शन भी मिलेगा।

कब आएं?

side-view-woman-wearing-sari-looking-sandals-market_1048944-26097278

यह बाजार हर मंगलवार को शाम 3 बजे से रात 10 बजे तक लगता है। मंगलवार को लक्ष्मी नगर का मुख्य बाजार बंद रहता है, जिससे यहां भीड़ अपेक्षाकृत कम होती है और आपको आराम से खरीदारी करने का मौका मिल जाता है।

अगर आप ज्यादा भीड़ से बचना चाहती हैं और आराम से खरीदारी करना चाहती हैं, तो शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच यहां आना सबसे सही रहेगा। इस समय बाजार में भीड़ कम होती है और आपको ज्यादा विकल्प मिल सकते हैं।

शॉपिंग के अलावा यहां और क्या करें?

अगर आप खरीदारी करने के बाद कुछ अच्छा खाना चाहती हैं, तो लक्ष्मी नगर बाजार के आसपास कई बेहतरीन फूड जॉइंट्स और स्ट्रीट फूड स्टॉल्स मौजूद हैं।

1. हीरा स्वीट्स

यह लक्ष्मी नगर की सबसे फेमस मिठाई की दुकान है, जहां आपको समोसा, जलेबी, गोलगप्पे, चाट, ढोकला और अन्य स्ट्रीट फूड आइटम्स मिल जाएंगे।

यहां की कचौड़ी और आलू टिक्की भी बहुत स्वादिष्ट होती है।

2. वी3एस मॉल

यह लक्ष्मी नगर के पास स्थित एक बड़ा मॉल है, जहां आप विंडो शॉपिंग कर सकती हैं।

अगर आप खरीदारी के बाद रिलैक्स करना चाहती हैं, तो मॉल के फूड कोर्ट में जाकर लजीज खाने का मजा ले सकती हैं।

यहां आपको मैकडॉनल्ड्स, केएफसी, डोमिनोज़ और अन्य ब्रांड्स के आउटलेट भी मिल जाएंगे।

मोलभाव करना न भूलें।

लक्ष्मी नगर मंगल बाजार में ज्यादातर दुकानों पर मोलभाव करने की गुंजाइश रहती है। अगर आप थोड़ी सी बारगेनिंग करना जानती हैं, तो आपको यहां बहुत ही अच्छे दामों में सामान मिल सकता है।

टिप्स:

दुकानदार आमतौर पर कीमतें थोड़ी ज्यादा बताते हैं, इसलिए आप शुरुआत में कीमत का 30-40% कम करने की कोशिश करें।

बाजार में घूमकर पहले कीमतों की तुलना करें, फिर खरीदारी करें।

कैश लेकर जाएं, क्योंकि कई छोटे दुकानदार डिजिटल पेमेंट स्वीकार नहीं करते।

लक्ष्मी नगर मंगल बाजार महिलाओं के लिए सस्ती और ट्रेंडी शॉपिंग का बेहतरीन ठिकाना है। यहां आपको कपड़े, जूते, एक्सेसरीज़, श्रृंगार का सामान और फैब्रिक बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाएंगे। अगर आप बजट में रहते हुए लेटेस्ट फैशन फॉलो करना चाहती हैं, तो यह बाजार आपके लिए परफेक्ट जगह है। इसके अलावा, यहां का स्ट्रीट फूड भी आपकी शॉपिंग एक्सपीरियंस को और खास बना देगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।