Woolen Kurti Under 300: सर्दियों की शुरुआत के साथ ही कपड़ों की टेंशन शुरू हो जाती है। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं वूलन कुर्ती पहनना पसंद करती हैं। जो पहनने में आरामदायक भी होती है और दिखने में भी खूबसूरत। मार्केट से महंगी-महंगी कुर्ती खरीदने से अच्छा है कि आप ऑनलाइन कम खर्च में कुर्ती खरीद लें। इस आर्टिकल में देखें कि आप 300 रुपये के अंदर कौन-कौन सी कुर्ती खरीद सकते हैं।
150 रुपये में खरीदें वूलन कुर्ती
Meesho से आप इस कुर्ती को केवल 149 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। इस कुर्ती पर चेक प्रिंट है, जो हर महिला पर जचेगा। आप चाहें तो इस कुर्ती को प्लाजो और जींस के साथ पहन खास लुक ले सकती हैं। घर पर पहनने के लिए इस तरह कुर्ती ठीक है।
इसे भी पढ़ेंःलंबी दिखने के लिए इस तरह से स्टाइल करें सिंपल कुर्ती
सर्दियों के लिए वूलन कुर्ती
इस साल सर्दियों में एम्ब्रॉयडरी वाली कुर्ती ट्रेंड में है। ऐसे में आप इस सिंपल और खूबसूरत कुर्ती को Meesho से सिर्फ 288 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कु्र्ती के साथ किसी भी रंग का बॉटन पहना जा सकता है। वहीं, अगर आप साथ में शॉल कैरी करेंगी तो पूरी सूट वाली लुक आएगी।
प्रिंटेड वूलन कुर्ती
अगर आप प्रिंटेड वूलन कुर्ती ट्राई करना चाहती हैं, तो आपके लिए यह कुर्ती बेस्ट है। इस तरह की कुर्ती को खास लुक देने के लिए आपको प्लेन बॉटम कैरी करना होगा। साथ ही लुक को ट्विस्ट देने के लिए आप नार्मल फ्लैट्स की जगह जुत्ती पहन सकती हैं। Meesho पर यह कुर्ती 210 रुपये में मिल रही है।
यूनिक स्टाइल वूलन कुर्ती
इन सभी कुर्तियों के साथ-साथ आप अंबरेला स्टाइल वूलन कुर्ती भी ट्राई कर सकती हैं। Meesho पर यह कुर्ती 270 रुपये की मिल रही है। इस कुर्ती के साथ ब्लैक लेगिंग और बूट्स पहन आप वेस्टर्न लुक भी ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंःFashion Tips: सिंपल कुर्ती के ये डिजाइन आपके लुक को बनाएंगे स्टाइलिश
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों