herzindagi
saree markets in kanpur

Kanpur Market: यह है कानपुर की सबसे सस्ती साड़ी मार्केट, 200-500 रुपये तक में मिल जाएंगी प्‍यारी-प्‍यारी साड़ियां

अगर आप भी सस्‍ती और अच्‍छी साड़ी की तलाश में हैं, तो आपको भी एक बार कानपुर की इस मार्केट में जरूर आना चाहिए। यहां आपको एक से बढ़कर एक साड़ी मिलेगी और वो भी थोक वाले रेट में। 
Updated:- 2025-07-12, 18:40 IST

साड़ी की शॉपिंग करना महिलाओं को सबसे अच्‍छा लगता है, फिर अगर कोई ऐसा बाजार मिल जाए जहां साड़ियां बहुत ही सस्‍ते दामों में मिलती हों, तो फिर शॉपिंग पर कंट्रोल करना और भी ज्‍यादा मुश्किल हो जाता है। कानपुर का जनरल गंज मार्केट कुछ ऐसा ही है। घनि गलियों में बसी इस मार्केट में आपको साड़ी की छोटी सी दुकान से लेकर बड़े मल्‍टीस्‍टोरी शोरूम तक मिल जाएंगे। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप किसी भी दुकान में चली जाएं आपको हर दुकान में साडि़यों की नई वेराइटी देखने को मिलेगी, वहीं आपको यहां पर मेन मार्केट की रेट लिस्‍ट से बिल्‍कुल अलग प्राइस पर साडि़यां मिलेंगी। यहां आप 1000 रुपये वाली साडि़यों को मात्र 500 रुपये में ही खरीद सकती हैं। पूरे शहर में आपको इतनी सस्‍ती साडि़यां और कहीं नहीं मिलेंगी और न ही आपको साड़ी में इतनी डिजाइंस, पैटर्न और वेराइटी देखने को मिलेंगे। आज हम आपको इस मार्केट की खसियत के बारे में बताएंगे, साथ ही कुछ ऐसी रोचक बातें भी बताएंगे, जिन्‍हें जानकर आप इस मार्केट में खिंची चली आएंगी।

कानपुर में कहां है जनरल गंज मार्केट?

यह मार्केट बिरहाना रोड, काहू कोटी, नौघरा और दाल मंडी से घिरी हुई है। यह पूरा इलाका इतना घना है कि कोई नया बंदा इस मार्केट में आ रहा हो, तो उसे यह मार्केट दिखेगी भी नहीं। मगर इस इलाके की किसी भी गली में आप घुस जाएंगी तो वहीं से यह मार्केट शुरू हो जाएगी। वैसे अगर आप फूल बाग की ओर से आ रही हैं , तो दाल मंडी चौराहे से इस मार्केट में एंटर करना आपके लिए अच्‍छा रहेगा। वहीं अगर आप घंटाघर से आ रही हैं, दो बादशाहीनाके से अंदर की ओर एक गली जनरलगंज जाती है, आप वहां से इस मार्केट में एंटर कर सकती हैं। इसके अलावा काहू कोठी की तरफ से आने वाले लोगों को सिरकी माहोल या काहू कोठी के अंदर से ही इस मार्केट में आने का रास्‍ता मिल जाएगा।

general ganj market in kanpur

जनरल गंज मार्केट में कैसे और कब आएं?

इस मार्केट में आप रविवार को छोड़कर कभी भी आ सकती हैं। यह मार्केट दोपहर 12 बजे तक पूरी तरह से खुल जाती है, मगर यहां शॉपिंग के लिए आना है, तो आपको 3 से 6 के बीच आना चाहिए क्‍योंकि यहां पर तब सामान के लिए मोल-भाव अच्‍छे से हेाता है। वैसे तो इस मार्केट में आने के लिए आपको तीन पहिए रिक्‍शा से आना होगा या फिर पैदल ही चलना होगा, क्‍योंकि यह मार्केट गलियों में अंदर ही अंदर बसी हुई है और यहां पर आपको केवल साड़ी ही नहीं बल्कि सूट लेंथ, पैंट शर्ट के कपड़े और घर में इस्‍तेमाल की जाने वाली अन्‍य चीजें भी मिल जाएंगी। तो अगर आप इस मार्केट में आ रही हैं, तो अच्‍छा टाइम निकाल कर आएं क्‍योंकि यहां एक दुकान या शोरूम जाकर बात नहीं बनेगी बल्कि आपको कई दुकानों में जाकर ही अपने लिए साड़ी पसंद आएगी।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- Kanpur Market: कानपुर की सबसे सस्‍ती Blouse Market, जहां 250 से 500 रुपये के बीच मिल जाएंगे ब्‍लाउज

saree-market-kanpur-pic

जनरल गंज मार्केट की खास बात क्‍या है?

जनरल गंज मार्केट कपड़ों की थोक मार्केट है और यहां साडि़यां भी थोक के भाव में मिलती हैं। मगर आप फुटकर शॉपिंग भी यहां से कर सकती हैं और सबसे बेस्‍ट बात तो यह है कि आप यहां पर मोल-भाव भी कर सकती हैं। यहां आपको साड़ी के अलावा लहंगा, सूट सेट और अन्‍य इंडो वेस्‍टर्न आउटफिट्स भी मिल जाएंगे। केवल अपने लिए ही नहीं आप अपने पति के लिए भी यहां से शॉपिंग कर सकती हैं। यहां आपको सूटिंग-शर्टिंग के कपड़े और कुर्ता पैजामे की बहुत सारी वेराइटी मिल जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- Choori Market In Kanpur: कानपुर शहर की इस गली में रोज सजता है सबसे बड़ा 'चूड़ियों का बाजार', औने पौने दामों में मिल जाते हैं महंगे डिजाइनर बैंगल्स

तो अगर आप कानपुर में या यहां के आस-पास रहती हैं, तो आपको एक बार इस मार्केट में आकर साड़ी की शॉपिंग जरूर करनी चाहिए। अगर आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें । इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।