अपनी शादी के लिए ब्राइडल दुपट्टे को चुनतें समय रखें इन बातों का ख्याल

ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए दुपट्टे का महत्व अहम होता है।

bridal dupatta tips

अपनी शादी के लिए तो हर लड़की बेहद एक्साइटेड रहती हैं। इसके लिए वे अपने लुक को खास तरह से डिजाइन करती हैं और ऐसा करना भी चाहिए। क्योंकि सभी की निगाहें दुल्हन पर ही तो टिकी होती है।

ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए लहंगे का महत्व सबसे अहम है और लहंगे को कंप्लीट करने के लिए सही दुपट्टे को चुनकर उसकी परफेक्ट ड्रेपिंग करना है।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप भी चुन सकती हैं अपने लिए परफेक्ट ब्राइडल दुपट्टा और कर सकती हैं अपने लुक को कंप्लीट।

लेटेस्ट ट्रेंड का रखें ख्याल (How To Choose Bridal Dupatta)

How To Choose Bridal Dupatta

समय के साथ नए ट्रेंड्स को फॉलो करना भी जरूरी होता है। इसलिए अगर आप अपनी शादी के लिए ब्राइडल दुपट्टा खरीदना चाहती हैं तो आप रेडीमेड की जगह पर उसे खुद डिजाइनर की मदद से कस्टमाइज करवाएं। ऐसा करने पर आपका लुक बेहद यूनिक और एलिगेंट दिखाई देगा। साथ ही आप चाहे तो उस दुपट्टे में अपना और अपने होने वाले पति का नाम भी लिखवा सकती हैं अन्यथा आप चाहे तो केवल इस तरह के मंत्र भी अपने ब्राइडल दुपट्टे में लिखवा कर कस्टमाइज करवा सकती हैं। (makeup for newly weds)

इसे भी पढ़ें :सस्ते में अच्छी वेडिंग शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें

कंट्रास्ट को ध्यान से चुनें (Color Option For Bridal Dupatta)

Color Option For Bridal Dupatta

ज्यादातर होने वाली दुल्हनें अपने ब्राइडल लुक के लिए दो तरह के ब्राइडल दुपट्टे को चुनना पसंद करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वे ड्रेपिंग के लिए अलग और सिर पर ओढ़ने के लिए अलग दुपट्टा स्टाइल करना चाहती हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रही हैं तो ब्राइडल दुपट्टा चुनते समय कलर कंट्रास्ट का खास ख्याल रखें। ऐसा करने पर आपका ब्राइडल लुक बेहद बेहतरीन तरह से हाइलाइट होगा। इसके लिए आप चाहे तो दोनों दुपट्टे के कलर को अलग-अलग चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :चांदनी चौक के अलावा दिल्ली के इन बाजारों से करें शादी की शॉपिंग

ऐसे मटेरियल का दुपट्टा चुनें (Best Material For Bridal Dupatta)

Best Material For Bridal Dupatta

अगर आप ब्राइडल दुपट्टा खरीद रही हैं तो आप ध्यान रखें कि उस दुपट्टे का मटेरियल कैसा है। ऐसा इसलिए क्योंकि दुल्हन को कम से कम 10 से 12 घंटे उस लुक को कैरी करना पड़ता है तो कोशिश करें कि आप ज्यादा वजन वाले दुपट्टे को न चुनें और अपनी सहूलियत के हिसाब से ही दुपट्टे के मटेरियल को समझे और खरीदें। साथ ही ध्यान रहे कि आप फैब्रिक का खास ख्याल रखे और ब्राइडल दुपट्टे के लिए किसी सॉफ्ट फैब्रिक को ही चुनें।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये ब्राइडल दुपट्टे के लिए टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP