अपनी शादी के लिए तो हर लड़की बेहद एक्साइटेड रहती हैं। इसके लिए वे अपने लुक को खास तरह से डिजाइन करती हैं और ऐसा करना भी चाहिए। क्योंकि सभी की निगाहें दुल्हन पर ही तो टिकी होती है।
ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए लहंगे का महत्व सबसे अहम है और लहंगे को कंप्लीट करने के लिए सही दुपट्टे को चुनकर उसकी परफेक्ट ड्रेपिंग करना है।
इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप भी चुन सकती हैं अपने लिए परफेक्ट ब्राइडल दुपट्टा और कर सकती हैं अपने लुक को कंप्लीट।
समय के साथ नए ट्रेंड्स को फॉलो करना भी जरूरी होता है। इसलिए अगर आप अपनी शादी के लिए ब्राइडल दुपट्टा खरीदना चाहती हैं तो आप रेडीमेड की जगह पर उसे खुद डिजाइनर की मदद से कस्टमाइज करवाएं। ऐसा करने पर आपका लुक बेहद यूनिक और एलिगेंट दिखाई देगा। साथ ही आप चाहे तो उस दुपट्टे में अपना और अपने होने वाले पति का नाम भी लिखवा सकती हैं अन्यथा आप चाहे तो केवल इस तरह के मंत्र भी अपने ब्राइडल दुपट्टे में लिखवा कर कस्टमाइज करवा सकती हैं। (makeup for newly weds)
इसे भी पढ़ें : सस्ते में अच्छी वेडिंग शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें
ज्यादातर होने वाली दुल्हनें अपने ब्राइडल लुक के लिए दो तरह के ब्राइडल दुपट्टे को चुनना पसंद करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वे ड्रेपिंग के लिए अलग और सिर पर ओढ़ने के लिए अलग दुपट्टा स्टाइल करना चाहती हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रही हैं तो ब्राइडल दुपट्टा चुनते समय कलर कंट्रास्ट का खास ख्याल रखें। ऐसा करने पर आपका ब्राइडल लुक बेहद बेहतरीन तरह से हाइलाइट होगा। इसके लिए आप चाहे तो दोनों दुपट्टे के कलर को अलग-अलग चुन सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : चांदनी चौक के अलावा दिल्ली के इन बाजारों से करें शादी की शॉपिंग
अगर आप ब्राइडल दुपट्टा खरीद रही हैं तो आप ध्यान रखें कि उस दुपट्टे का मटेरियल कैसा है। ऐसा इसलिए क्योंकि दुल्हन को कम से कम 10 से 12 घंटे उस लुक को कैरी करना पड़ता है तो कोशिश करें कि आप ज्यादा वजन वाले दुपट्टे को न चुनें और अपनी सहूलियत के हिसाब से ही दुपट्टे के मटेरियल को समझे और खरीदें। साथ ही ध्यान रहे कि आप फैब्रिक का खास ख्याल रखे और ब्राइडल दुपट्टे के लिए किसी सॉफ्ट फैब्रिक को ही चुनें।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये ब्राइडल दुपट्टे के लिए टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।