herzindagi
image

Payal Designs For Bride: गोद भराई में बहू को चढ़ाने के लिए खरीदें हैवी डिजाइन वाली पायल, यहां देखें डिजाइंस

शादी से कुछ समय पहले गोद भराई की रस्म अहम होती है। इस रस्म में बहू को कई सारे उपहार दिए जाते हैं। साथ ही गहनों में पायल अहम होती है। ऐसे में आप भी अपनी बहू को चढ़ाने के लिए हैवी डिजाइन वाली पायल को खरीदकर गिफ्ट कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-27, 19:36 IST

शादी का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में हर कोई फंक्शन की तैयारियों में लगेगा। किसी को कपड़े खरीदने होंगे, तो कोई नई दुल्हन को देने वाले गहनों की शॉपिंग करेगा। कई सारे घर ऐसे होते हैं, जहां पर शादी से कुछ दिन पहले गोद भराई की रस्म की जाती है। जिसमें सास अपनी होने वाली बहू को गहने चढ़ाती है। इसमें सबसे ज्यादा अहम होती है पायल। इसे पैरों में पहनाया जाता है। अगर आप भी अपनी बहू के लिए पायल के हैवी डिजाइन को सर्च कर रही हैं, तो ऐसे में आप आर्टिकल से डिजाइन का आइडिया ले सकती हैं।

मल्टी कलर डिजाइन वाली पायल

अपनी बहू को गिफ्ट करने के लिए आप मल्टी कलर डिजाइन वाली पायल को खरीदकर गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह के पायल डिजाइन आपको बहुत कम देखने को मिलेंगे। ऐसा इलिए क्योंकि इसमें होने वाले कलर को मल्टी डिजाइन में किया जाता है, ताकि यह मोर डिजाइन का इफेक्ट दे। इसलिए इसे क्रिएट किया जाता है। इस तरह की पायल पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही पैरों की रौनक बढ़ा देती है। आपको इस तरह के पायल डिजाइन को ट्राई करना चाहिए। साथ ही इसे वियर जरूर करना चाहिए। इस तरह की पायल आप चांदी में खरीद सकती हैं।

1 - 2025-10-27T164559.912

हैवी घुंघरू डिजाइन वाली पायल

आप बहू के पैरों की सुंदरता को बढ़ाना चाहती हैं, तो गोद भराई के मौके पर हैवी घुंघरू डिजाइन वाली पायल को गिफ्ट करें। इस तरह की पायल में आपको चौड़े डिजाइन में ही मिलेगी। साथ ही पेच डिजाइन में मिलेगी। ऐसे में पायल पहनाने में दिक्कत नहीं होगी। इसे आप आसानी से अपनी बहू को गोद भराई के दौरान पहना सकती हैं। इस तरह की पायल पैरों में पहनने के बाद काफी अच्छी लगेगी। इस तरह के पायल डिजाइन को आपको ट्राई जरूर करना चाहिए। आपको इस तरह के पायल डिजाइन आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे।

2 - 2025-10-27T164558.482

इसे भी पढ़ें: कड़ा पायल डिजाइन आपके पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, देखें डिजाइन

स्टोन वर्क वाली पायल

आप बहू को गोद भराई के मौके पर स्टोन वर्क वाली पायल को गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह की पायल पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही इससे पैर और ज्यादा सुंदर लगेंगे। इसमें आपको स्टोन वर्क और बीड्स दोनों के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही इसमें आपको चेन मिलेगी। ऐसे में यह आपके पैर में अच्छे से एडजस्ट हो जाएगी। साथ ही पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इस तरह की पायल को आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। साथ ही इसे वियर जरूर करना चाहिए। मार्केट में इस तरह की पायल आपको अच्छे डिजाइन पैटर्न में मिल जाएगी।

3 - 2025-10-27T164555.863

इसे भी पढ़ें: ट्रेंड में हैं इस तरह के खूबसूरत Ghungroo Payal designs पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद

गोद भराई के मौके पर आप अपनी बहू को इन हैवी पायल डिजाइन को गिफ्ट करें। इस तरह की पायल पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही पैरों की रौनक को बढ़ाएगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Myntra, Missmister, NEW, Sangria

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।