
हर महिला को शॉपिंग करना पसंद होता है, खासकर जब बात स्टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट्स खरीदने की आती है। तब महिलाएं ऐसी मार्केट एक्स्प्लोर करना पसंद करती हैं जहां उन्हें एक ही जगह पर कई सारे आउटफिट के विकल्प सस्ते और अच्छे दामों में मिल जाएं। अगर आप भी ढेरों वैरायटी, लेटेस्ट डिजाइन वाले आउटफिट अपने मनपसंद दाम में खरीदना चाहती हैं, तो गाजियाबाद के बाजार आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको गाजियाबाद के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप सस्ते में सूट, कुर्ती और ऑफिस के आउटफिट खरीद सकती हैं।
इस बाजार को मिनी चांदनी चौक कहा जाता है। यहां से आपको सस्ते में सूट, साड़ी और कुर्ती कई सारे ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे। साथ ही, अगर आप ऑफिस के लिए जींस, पैंट या ट्राउजर सस्ते दाम में खरीदना चाहती हैं, तो यह भी आपको यहां आसानी से मिल सकते हैं। ये सारे आउटफिट 300 रुपये से शुरू होकर 1000 रुपये की कीमत में आसानी से मिल सकते हैं।

इस बाजार से आप फुटवियर और सस्ती ज्वेलरी के साथ-साथ घर के जरूरत का सामान भी खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली के इस फेमस मार्केट से खरीदें सस्ते में शोरूम जैसी ड्रेसेस, भर जाएंगे कई सूटकेस
यह मार्केट काफी पुराना है। अगर आप सस्ते दामों में आउटफिट की शॉपिंग करना चाहती हैं, तो आप घंटाघर बाजार भी जा सकती हैं। यह बाजार सबसे पुराने स्ट्रीट मार्केट्स में से एक है और यहां पर आपको सस्ते दाम में ऑफिस के लिए सूट, कुर्ती और फैशन वियर से जुड़े सभी सामान मिल जाएंगे।

यह राज नगर मार्केट भी काफी फेमस है। यहां से आपको डेली वियर से लेकर ऑफिस आउटफिट के साथ-साथ खास मौकों पर पहनने के लिए आउटफिट भी सस्ते दाम में मिल जाएंगे। यहां पर आपको फुटवियर भी कई सारे विकल्पों के साथ मिलेंगे। साथ ही, नेकलेस से लेकर झुमके भी आप यहां से सस्ते दाम में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।
नोट- इन मार्केट से सस्ते में आउटफिट खरीदने के लिए आपको मोलभाव (बार्गेनिंग) करनी होगी।
अगर आप भी सस्ते में अच्छी क्वालिटी के आउटफिट या फुटवियर खरीदना चाहती हैं, तो आप गाजियाबाद के इन बाजारों को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां आप गाड़ी, बस, साथ ही मेट्रो के जरिए भी जा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- सस्ते में खरीदना चाहती हैं रेडीमेड ब्लाउज? दिल्ली की ये 3 मार्केट्स हैं होलसेल शॉपिंग के लिए बेस्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।