herzindagi
delhi cheapest market

Famous Delhi Market For Diwali Shopping: बारगेनिंग का हुनर जानते हैं तो जरूर आए दिल्ली के इस मशहूर बाजार में, जहां 2000 रुपये का सामान मिल जाता है 200 में

कम से कम पैसे खर्च करके बढ़िया क्वालिटी की चीजें खरीदने के लिए थोड़ी बहुत बारगेनिंग करनी जरूरी होती है। ऐसे आप कम दाम देकर ज्यादा शॉपिंग कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-27, 14:00 IST

शॉपिंग करना हम सभी को पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह की मार्केट्स को एक्स्प्लोर करना भी पसंद करते हैं। फैशन के बदलते दौर में पैसे बचाकर शॉपिंग करना हम सभी को पसंद होता है।

दिल्ली में वैसे आपको कई तरह की मार्केट देखने को मिल जाएंगी, लेकिन कई मशहूर बाजार ऐसे भी हैं जिनके बारे में हम ज्यादा नहीं जानते हैं। ऐसे ही आज हम बात कर रहे हैं चांदनी चौक और लाल कीले के मशहूर मीना बाजार और चोर बाजार की।

मीना बाजार और चोर बाजार का क्या हैं इतिहास?

मुगलों के जमाने में बसाई गई ये दोनों ही मार्केट्स बादशाहों यानी राजाओं की रानियों यानी बेगमों के लिए खास थी। इतिहास में कहा गया है कि शाहजहां की बेटी ने चांदनी चौक के इस बाजार को बनवाया था।

मीना बाजार असल में लाल कीले के अंदर लगाया जाता था। जहां खासतौर से मीनाकारी का काम किया जाता है। इस जगह पर कई बड़े-बड़े कारीगर रॉयल परिवारों के लिए पोशाके, जेवर और अन्य कई चीजों को बनाया करते थे। दिल्ली और आगरा के लाल कीले में खासतौर से यह बाजार लगते थे, जिन्हें आज हम एक एडवांस रूप में देखते हैं।

delhi market

पुराने दिल्ली के इस मशहूर बाजार में आज भी आपको कई बेहतरीन कारीगरी वाली रॉयल कपड़ों से केकर गहनों तक में काफी चीजें देखने को मिल जाएंगी। 

चोर बाजार में एक जमाने में चुराई हुई गाड़ियों के सामान आसानी से मिला करते थे, लेकिन एक समय के बाद इस मार्केट में घर के हैंडलूम की चीजों से लेकर फैशन से जुड़ी कई ब्रांडेड चीजें मिलनी लगी।

इसके अलावा आपको यहां बड़े-बड़े ब्रांड्स के कॉपी मटेरियल जैसे महंगे शूज-सैंडल, साड़ी, सूट, जेवर कम से कम दामों में मिल जाएंगे। 

वैसे तो हर बाजार दिन में लगता है, लेकिन चोर बाजार एक ऐसा बाजार है जहां आपको रात के समय भीड़-भाड़ देखने को मिल जाएगी। असल में यह बाजार रात में सूरज निकलने से पहले लगाया जाता है।

बता दें कि यह दोनों ही बाजार जुड़े हुए हैं। जिस वजह से दोनों बाजारों को आप एक साथ में घूम सकते हैं और पसन् की खरीदारी कर सकते हैं।

Jewellery-shopping-(2)-1728565167195

कैसे करें बारगेनिंग?

यहां हर चीज का रेट आपको महज दोगुना बताया जाएगा, लेकिन चोर बाजार में लगभग चीजें सही तरीके से बारगेनिंग करने पर आपको कम से कम दाम में मिल जाएगी। यहां आपको हजारों रुपये की चीज कुछ ही सो में मिल सकती है, लेकिन इसके लिए आपको सही तरीके मार्केट को परखना जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ें: Chappal Wali Gali Market: देश की सबसे बड़ी फुटवियर मार्केट, इतनी सस्ती है कि 1000 रुपये की चप्‍पल भी मिल जाएगी 200 रुपये में

अगर आपको दिल्ली की यह मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।