Gali Market: दिल्‍ली की इस गली में लगती है खास ब्‍लाउज मार्केट, महंगे और डिजाइनर ब्लाउज भी मिलते हैं सस्‍ते दामों पर

दिल्ली के चांदनी चौक स्थित ब्लाउज वाली गली में महंगे और डिजाइनर ब्लाउज सस्ते दामों में मिलते हैं। यहां पर आपको शादी, पार्टी या अन्य खास अवसरों के लिए बेहतरीन और कस्टमाइज्ड ब्लाउज खरीद सकती हैं। 
image

शादी का मौसम आ गया है। जाहिर है आपको भी किसी न किसी शादी या उससे जुड़े फंक्‍शन में जाने का न्‍योता मिला होगा। अब शादी में जाना है तो कपड़े तो तैयार करने ही पड़ेंगे।वॉर्डरोब में रखी अपनी या मम्‍मी की साड़ी या पुराना लहंगा एक बार फिर से नए लुक के लिए रीक्रिएट करने का वक्‍त आ गया है। आमतौर पर हम महिलाएं रीक्रिएट के नाम पर साड़ी और लहंगे के ब्‍लाउज के साथ एक्‍सपेरीमेंट कर लेते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही करने का सोच रही हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कहां से सस्‍ते और डिजाइनर ब्‍लाउज खरीद सकती हैं, जो आपको आपके बजट में भी आ जाएंगे और आपकी पुरानी साड़ी और लहंगे के साथ नया लुक रीक्रिएट करने में भी मदद करेंगे।

इस मार्केट को ब्‍लाउज वाली गली कहा जाता है। यह दिल्‍ली के चांदनी चौक इलाके में है। आप यहां कैसे जा सकती हैं और किस तरह के ब्‍लाउज खरीद सकती हैं, यह जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

कहां है ब्‍लाउज वाली गली?

Cheap Designer Blouses Delhi

ब्लाउज वाली गली दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक इलाके में स्थित है। चांदनी चौक अपने अनगिनत बाजारों, गलियों और ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है, और यहां पर आपको हर तरह की खरीदारी का अनुभव मिलेगा। चांदनी चौक में स्थित इस गली में 100 से भी ज्‍यादा दुकाने हैं, जहां आपको ब्‍लाउज मिल जाएंगे। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप साधारण से लेकर डिजाइनर ब्‍लाउज तक यहां से खरीद सकती हैं। इस गली में जाकर आप न केवल ब्लाउज, बल्कि कई और जरूरी चीजें भी सस्ते दामों में खरीद सकती हैं। ब्लाउज वाली गली, चांदनी चौक के एक खास हिस्से में है और यह गली मुख्य रूप से महिलाओं के फैशन से जुड़ी चीजों, खासकर ब्लाउज, ब्राइडल लहंगे, डिजाइनर साड़ी और एक्सेसरीज के लिए मशहूर है। अगर आप एक खास और डिजाइनर ब्लाउज की तलाश में हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है।

कैसे जाएं इस मार्केट में?

चांदनी चौक और इसके आसपास की गलियों में पहुंचने के लिए सबसे आसान तरीका दिल्ली मेट्रो है। मेट्रो का चांदनी चौक स्टेशन इस इलाके के करीब है, जो आपको सीधे इस बाजार तक पहुंचाता है। चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर आते ही आप गली बाजार की तरफ बढ़ सकते हैं। यदि आप टैक्सी या ऑटो से आ रहे हैं तो भी यह इलाका बहुत ही आसानी से उपलब्ध है। गूगल मैप्स का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।

अगर आप दिल्ली के अन्य हिस्सों से चांदनी चौक की ओर आ रहे हैं, तो आप राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से ब्लू लाइन का उपयोग करके चांदनी चौक पहुंच सकते हैं। इसके बाद थोड़ी सी पैदल यात्रा के बाद आप सीधे ब्लाउज वाली गली में पहुंच सकते हैं।

कौन से दिन जाएं यह मार्केट?

चांदनी चौक और विशेष रूप से ब्लाउज वाली गली पर खरीदारी करने के लिए किसी भी दिन का चुनाव किया जा सकता है, लेकिन खासतौर पर सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को यहां ज्यादा भीड़ होती है। अगर आप भीड़ से बचना चाहती हैं और आराम से खरीदारी करना चाहती हैं, तो सप्ताह के किसी सामान्य दिन का चयन करें। वैसे तो चांदनी चौक रविवार के दिन बंद रहता है, मगर सहालकों और त्‍योहारों पर यह मार्केट हर दिन खुलता है।

इसे जरूर पढ़ें-फैशनेबल कपड़ों से आर्टिफिशियल ज्वेलरी तक शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट है दिल्ली का यह छोटा बाजार

ब्‍लाउज के अलावा इस मार्केट से क्‍या खरीदें?

Chandni Chowk Blouse Market

ब्लाउज वाली गली में आपको सिर्फ ब्लाउज ही नहीं, बल्कि कई अन्य फैशन आइटम्स भी मिलेंगे, जो शादी, पार्टी या किसी भी खास अवसर के लिए परफेक्ट हो सकते हैं। यहां के दुकानदार साड़ियों, लहंगों, दुपट्टों, स्टोल्स, चूड़ियों, ज्वैलरी और अन्य एक्सेसरीज का भी अच्छा कलेक्शन रखते हैं।

यदि आप अपनी साड़ी या लहंगे के लिए मैचिंग ज्वैलरी की तलाश में हैं, तो आपको यहां बहुत सारी डिजाइनर ज्वैलरी और क्लासिक ट्रेडिशनल एंटीक ज्वैलरी मिल जाएगी। इसके अलावा, अगर आप अपनी साड़ी के साथ कुछ अलग एक्सेसरीज़ जोड़ना चाहती हैं, तो यहां के बाजार में कस्टमाइज्ड बैग्स, जूती और अन्य स्टाइलिश आइटम्स भी उपलब्ध हैं।

यह गली आपकी सारी जरूरतों को पूरा कर सकती है, खासकर अगर आप शादी या त्योहारों के लिए कुछ खास खरीदने जा रही हैं।

बार्गेंगन करें या न करें ?

Blouse Market Delhi

ब्लाउज वाली गली में बार्गेनिंग एक आम बात है। यहां के दुकानदारों से आप आसानी से कीमत कम करवा सकती हैं, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी समझदारी और निपुणता दिखानी होगी।

दुकानदारों के साथ सौदा करते समय यह ध्यान रखें कि शुरुआती कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन अगर आप अच्छे से मोलभाव करें तो आपको सस्ते दामों में डिजाइनर ब्लाउज और अन्य फैशन आइटम्स मिल सकते हैं।

तो आप अगर आपनी साड़ी या लहंगे के लिए सस्‍ते और डिजाइनर ब्‍लाउज की तलाश में हैं, तो एक बार आपको इस मार्केट का चक्‍कर जरूर लगा लेना चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP