मेकअप करना तो आप और हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम नए से नए प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं। वहीं आजकल ये प्रोडक्ट्स काफी महंगे हो गए हैं, जिसके कारण हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है।
कई बार इसी वजह से लोग लोकल प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं इन लोकल प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स आपकी त्वचा को किस हद तक नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे काजल जो आपको मिल जाएंगे केवल 200 रुपये से भी कम में और वो भी ब्रांडेड।
लक्मे आइकोनिक काजल
बता दें कि आपको करीब 0.35 ग्राम प्रोडक्ट इसमें मिल जाएगा। यह करीब 185 रुपये तक में आपको मिल जाएगा। यह बिल्कुल मैट है। साथ ही दावा है कि यह बिल्कुल वाटरप्रूफ है और लंबे समय तक नहीं फैलता है।
नाएका ब्लैक मैजिक काजल
इस काजल का असल दाम 170 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको यह करीब 128 रुपये में मिल जाएगा। इसमें आपको करीब 0.3 ग्राम प्रोडक्ट मिलेगा। फिलहाल इसमें करीब 25 % तक का डिस्काउंट आपको मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें : केवल 300 रुपये में मिल जाएंगे ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी के ये मेकअप कंसीलर
रेनी कॉस्मेटिक्स हार्ड ब्लैक काजल पेन विद शार्पनर
आपको इसमें करीब 200 रुपये में 0.35 ग्राम प्रोडक्ट इसमें मिल जाएगा। यह हाल ही में आया नया ब्रांड है। साथ ही इनका दावा है कि यह काजल बिल्कुल स्मूथली ग्लाइड करता है और यह बिल्कुल भी स्मज नहीं करता है। (मेकअप करने का आसान तरीका)
शुगर कास्मेटिक कोहल ऑफ हॉनर इंटेंस काजल
वैसे तो इसका दाम करीब 250 रुपये है, लेकिन आपको ये करीब 199 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि यह करीब 12 घंटे तक स्टे करता है और स्मज प्रूफ है। साथ ही यह पेंसिल की फॉर्म में आपको मिलेगा। (मात्र 500 रुपये में मिल जाएगी आईशैडो की ये ब्रांडेड पैलेट)
इसे भी पढ़ें : सर्दियों में बाल सुखाने के लिए 500 रुपये में खरीदें ये हेयर ड्रायर
मेबेलिन न्यू यॉर्क ड कोलोस्सल काजल
ब्रांड दावा करता है कि ये काजल करीब 24 घंटे तक लगा रहता है। इसका दाम वैसे तो 190 रुपये है, लेकिन आपको करीब यह 122 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इसमें एलोवेरा मिक्स होता है। साथ ही ये बिल्कुल स्मज प्रूफ है।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये मात्र 200 रुपये में मिलने वाले काजल पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : Nykaa
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।