सूप को बेहद ही हेल्दी डिश माना गया है। सूप कई तरह के पोषक तत्वों से पैक होता है। इसलिए चाहे मौसम कोई भी हो, लोग कई तरह की सब्जियों का सूप पीना पसंद करते हैं। नियमित रूप से सूप को सेवन करने से ना सिर्फ वजन कम करने में मदद मिलती है, बल्कि यह आपके शरीर में उर्जा के स्तर को भी बनाए रखता है, जिससे आप खुद को अधिक एक्टिव महसूस करते हैं। वहीं, यह आपके पाचन तंत्र को भी दुरूस्त रखता है और कई तरह की बीमारियों के हीलिंग प्रोसेस को भी स्पीड अप करने में मदद करता है। हालांकि, सूप से आपको यह लाभ तभी मिलते हैं, जब आप इसे सही तरह से कुक करती हैं। अक्सर महिलाएं घर पर सूप इसलिए नहीं बनातीं, क्योंकि उसका टेस्ट बेहतर नहीं होता है। हालांकि, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि उसे कुक करते समय आपसे कुछ छोटी-छोटी गलतियां हो जाती हैं, जिन पर आपका ध्यान नहीं जाता। लेकिन इसके कारण आपके सूप का टेस्ट उतना बेहतर नहीं होता है। तो चलिए आज हम उन्हीं गलतियों के बारे में बात कर रहे हैं-
जब आप सूप बना रही हैं तो उसमें एक -दो उबाल आने के बाद उसे धीमी आंच पर पकाना चाहिए। अगर आप इसे उबालते हुए तेज आंच पर पकाती हैं तो इससे आपकी सब्जियां व मीट जल्दी ड्राई हो जाती हैं और सूप का स्वाद बिगड़ जाता है। इसके अलावा, जब आप सूप को धीमी आंच पर पकाती हैं तो इससे इनकी पौष्टिकता बरकरार रहती है।
जब आप सूप बना रही हैं तो सीजनिंग का खासतौर से नमक का विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए। अगर आप नमक डालने में गड़बड़ी करती हैं तो इससे पूरे सूप का स्वादबिगड़ जाता है। सूप बनाते समय भले ही आप रेसिपी को फॉलो कर रही हैं लेकिन फिर भी आंख मूंदकर मसालों का खासतौर से नमक सूप में ना डालें। अपने टेस्ट बड पर भरोसा करें और उसके अनुसार ही सूप में नमक का इस्तेमाल करें।
अगर आप सूप के टेस्ट को लाजवाब बनाना चाहती हैं तो सब्जियों को ओवरकुककरने से बचें। इससे उनका टेस्ट बिगड़ जाता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आप वाइट बीन सूप बना रहे हैं। तो प्याज, लहसुन, भुनना शुरू करें, फिर पानी जब और बीन्स डालकर, और उबाल लें। फिर जब बीन्स नर्म होने के करीब हों, तब इसमें गाजर डालें। इस तरह गाजर पक कर निकलेगी लेकिन गूदेदार नहीं। ठीक इसी प्रकार, अन्य सब्जियों का सूप बनाते समय भी उन्हें पकाने के लिए उन्हें जितना समय चाहिए, उसके अनुसार ही डालें।
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें-पुराने प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते समय इन सुरक्षा टिप्स को नजरअंदाज़ न करें
यह भी एक मिसटेक है, जिसे हम अक्सर कर बैठते हैं। सूप बनाते समय टमाटर को नहीं डालना चाहिए। इसमें मौजूद एसिड बीन्स और सब्जियों को कुरकुरे रखसकता है। जिससे सूप का टेस्ट अच्छा नहीं आता। इसलिए सूप बनाते समय आखिरी 20 मिनट से पहले टमाटर न डालें जब तक कि अन्य सभी सामग्री लगभग पक ना जाए।
इसे ज़रूर पढ़ें-क्या आप जानती हैं इन फूड्स को कभी भी माइक्रोवेव में नहीं रखना चाहिए
अगर आप सच में अपने सूपको रेस्त्रां जैसा स्वाद देना चाहती हैं तो ऐसे में मुट्ठी भर फ्रेश हर्ब्स, ताज़ी पिसी हुई काली मिर्च, पारमेसन चीज़, कुरकुरे क्रूट्न्स को जरूर शामिल करें। इससे सूप में स्वाद व टेक्सचर दोनों एड होते हैं। आप अपने सूप के अनुसार, उसमें बेलसमिक सिरका, ताजा नींबू के रस, दही, क्रीम, कद्दू के बीज, या एक चम्मच पेस्टो आदि डालकर उसे स्वाद को और भी बेहतर बना सकती हैं। वैसे भी कहते हैं कि व्यक्ति पहले अपनी आंखों से खाता है, फिर मुंह से। इसलिए अगर आप सूप अच्छी तरह गार्निश होगा तो हर कोई उसे टेस्ट जरूर करना चाहेगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।