रखे-रखे खराब हो रहे हैं जामुन, तो बनाएं ये लाजवाब ड्रिंक्स

जून-जुलाई के मौसम में आपको जामुन खाने को मिलेगा, हल्के कसैले और मीठे स्वाद के साथ जामुन खाना सभी को खूब पसंद होता है। जामुन को आप साधारण खाने के अलावा इससे आप तीन तरह के ड्रिंक्स भी बना सकते हैं।

 
jamun ke fayde

तेज धूप और गर्मी के बाद बारिश की पहली फुहार से मौसम तो ठंडा होता है साथ ही पहली बारिश कई सारे फलों के लिए वरदान भी साबित होती है। बारिश की पहली बूंद से ऐसे कई सारे फल है, जो पकना शुरू होते हैं। छिंद, अकोल और जामुन जैसे फल बारिश की पहली बूंद के बाद पकते हैं और इसके स्वाद में मिठास आती है। ऐसे में अभी बाजार में आपको हर कहीं आसानी से जामुन के फल दिख रहे होंगे। मौसमी फल होने के कारण इसका दाम भी अधिक रहता है, इसलिए लोग दाम कम होने पर इकट्ठा खरीदकर ले आते हैं। खरीदना और खाना तो आसान है, लेकिन यह बहुत जल्दी सड़ने लगते हैं। इसके अलावा जामुन को स्टोर करना भी बहुत मुश्किल है, इसलिए इसे स्टोर करने के बजाए इससे ये तीन तरह के ड्रिंक्स बनाएं और इसे सड़ने से बचाएं।

जामुन शरबत

jamun shots recipe

जामुन शरबत बनाना बेहद सरल है, इसे बनाने के लिए जामुन को साफ धोकर उसके पानी को कपड़े से पोछकर सुखा लें। अब इसे गर्म पानी में नमक डालकर उबाल लें। जब जामुन उबाल जाए तो इसे ठंडा करके गुदा निकाल लें और मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को छान लें और इसमें शुगर सिरप डालकर उबाल लें। इसे उबालने के बाद ठंडा होने दें। जब यह ठंडा हो जाए तो इसे एक गिलास में डालें और ऊपर से पुदीना के पत्ते और बर्फ से गार्निश कर सर्व करें।

जामुन लेमोनेड

jamun panna recipe

जामुन को साफ धोकर बीज अलग करें और इसे बारीक टुकड़ों में काटकर अलग रखें। अब एक बड़े जग और गिलास में बर्फ के टुकड़े, काला नमक, चाट मसाला, शुगर सिरप, आधा कप जामुन का रस और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं ताकि सभी एक दुसरे से मिक्स हो जाएं। अब एक सर्विंग गिलास में बर्फ के टुकड़े, पुदीने की पत्तियां और बारीक कटे हुए जामुन के पीस, 2-3 नींबू के टुकड़े और सोडा डालकर शेक किए हुए जामुन के रस को मिलाकर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: गर्मी को मात देने के लिए ट्राई करें आइस एप्पल की ये रेसिपी

जामुन पन्ना

jamun drink recipe

जामुन पन्ना बनाने के लिए पहले जामुन को धोकर अच्छे से पानी में उबाल लें। अब इसके छिलके को निकलकर गुदे को मैस करें। अब इसे मिक्सर जार में डालें साथ ही इसमें स्वादानुसार चीनी, ढाई कप पानी, नींबू का रस, काला नमक और जलजीरा डालकर पीस लें। अब इसे गिलास में निकाल लें और ऊपर से इसे जामुन के टुकड़ों और पुदीने से गार्निश कर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: बदलते मौसम में बनाएं स्वाद से भरपूर ये हर्बल टी

जामुन को सड़ने से बचाने के लिए आप घर में ये तीन तरह के ड्रिंक्स बनाकर सर्व कर सकते हैं। इन ड्रिंक्स के अलावा यदि आप जामुन से कोई दूसरा रेसिपी बनाते हैं, तो हमें कमेंट कर बताएं। उम्मीद है आपको ये रेसिपीज पसंद आई होगी, इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP