herzindagi
zeenat aman movies

चेहरे पर गोंद से चिपकाया टिश्यू पेपर, साइनिंग अमाउंट में मिली सोने की गिन्नियां...जीनत अमान ने सुनाया सत्यम शिवम सुंदरम से जुड़ा बेहद दिलचस्प किस्सा

जीनत अमान ने राज कपूर की फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि इस फिल्म के लिए जीनत अमान को साइनिंग अमाउंट में सोने की गिन्नियां मिली थीं। आइए, यहां जानते हैं पूरा किस्सा क्या है। 
Editorial
Updated:- 2024-10-24, 20:11 IST

हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन, उन्हें जितनी पॉपुलैरिटी राज कपूर की फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम से मिली है, उसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं है। सत्यम शिवम सुंदरम में रूपा बनकर जीनत अमान ने लाखों-करोड़ों का दिल जीत लिया था। लेकिन रूपा बनना उनके लिए आसान नहीं था। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि जीनत अमान ने खुद अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है।

जीनत अमान ने सुनाया सत्यम शिवम सुंदरम का दिलचस्प किस्सा

 जीनत अमान ने राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी से पहले सत्यम शिवम सुंदरम में अपनी कास्टिंग और अन्य कई किस्सों का जिक्र इंस्टाग्राम पर किया है। जीनत अमान ने अपने पोस्ट में लिखा, "मैंने यह कहानी अनगिनत बार दोहराई है कि कैसे वह मुझे सत्यम शिवम सुन्दरम में रूपा के रूप में लेने आए थे। लेकिन, यहां यह इंस्टाग्राम के लिए है। यह मेरे करियर का एक निर्णायक किस्सा है।" 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

जीनत अमान ने आगे लिखा, "यह 1976 के आसपास की बात है और हम वकील बाबू की शूटिंग कर रहे थे। राज जी मुख्य भूमिका निभा रहे थे, जबकि उनके छोटे भाई शशि कपूर और मैं एक-दूसरे के प्रेमी का किरदार निभा रहे थे। टेक के बीच में जब टेक्नीशियन सेट बदलते और लाइट सही करते थे, हम कलाकारों के पास समय होता था। अब राज जी (राज कपूर) के पास अपने आर्ट के लिए रेडिकल अप्रोच थी और वह जिस फिल्म को बनाना चाहते थे उसके लिए उत्साह से भरे रहते थे।" 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: कैसा था श्रीदेवी और बोनी कपूर का रिश्ता? जाह्नवी कपूर ने कपिल शर्मा के शो पर किया रिवील

"राज जी कुछ दिनों तक हमें स्टोरी आइडिया सुनाते रहे कि एक आदमी है, जो एक महिला की आवाज सुनकर प्यार में पड़ जाता है। लेकिन जब वह उससे मिलता है, तो उसकी अपीयरेंस से खुद को जोड़ नहीं पाता है। उन्होंने जोश और जुनून के साथ कई बार बात की थी, लेकिन कभी भी हिंट नहीं दिया कि इस फिल्म का मैं हिस्सा हो सकती हूं।"

जीनत ने किस्सा शेयर करते हुए कहा, "मैं पहले से ही एक स्टार थी और मुझे कास्ट करने में उनकी रूचि कम होने लगी थी। मैं जानती थी कि मेरी मॉडर्न इमेज, जिसमें मिनी स्कर्ट और बूट ही दोषी थे। तब मैंने मामले को अपने हाथ में लिया और मैं जानती थी कि राज जी अपना ज्यादातर खाली समय आर.के स्टूडियो में बिताते थे।"

चेहरे पर गोंद से चिपकाया टिश्यू पेपर 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

जीनत अमान ने आगे बताया, "एक शाम शूटिंग से जल्दी फ्री होकर मैंने रूपा बनने के लिए ड्रेसिंग रूम में 30 मिनट का एक्स्ट्रा समय लगाया। मैंने घाघरा चोली पहनी, अपने बालों को परांदा के साथ गूंथ लिया और फिर अपने चेहरे पर गोंद से टिश्यू पेपर चिपका दिया, जिससे चेहरे पर निशान बन जाए।" 

इसे भी पढ़ें: 90 के दशक में जब शाहरुख खान को मिली थी जान से मारने की धमकी, बादशाह ने दिया था जवाब 'गोली मारनी है मार दो, पर मैं तुम्हारे...'

जीनत ने कहा, "जब मैं स्टूडियो पहुंची तो राज जी के दाहिने हाथ (असिस्टेंट) जॉन ने मेरा स्वागत किया और हैरानी से देखा। तब मैंने कहा- 'साबजी से कहो कि रूपा आई है।' जॉन का मैसेज सुनने के बाद राज जी आए और वह मुझे (जीनत अमान) ग्रामीण लड़की के रूप में देखकर खुश हो गए।"

साइनिंग अमाउंट के तौर पर मिली सोने की गिन्नियां

जीनत ने सत्यम शिवम सुंदरम मिलने का किस्सा बताते हुए कहा, "राज जी फिर एक फोन कॉल करने के लिए चले गए। 20 मिनट बाद उनकी दयालु पत्नी कृष्णा जी दरवाजे पर मुठ्ठीभर सोने की गिन्नियां पर्स में लेकर खड़ी थीं। राज जी ने वह मुझे साइनिंग अमाउंट के तौर पर सौंप दी और ऐसे मैं रूपा बन गई।"

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram (@thezeenataman)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।