फिल्मों में कई सीन इस तरह फिल्माए जाते हैं जब हीरो हीरोइन की जान बचाता है और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, लेकिन कभी अपने ये सुना है कि हीरो की वजह से हीरोइन को गालियां पड़ी हो। ऐसा किस्सा एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ हुआ था और उन्हें अमिताभ बच्चन की वजह से डायरेक्टर की गालियां सुननी पड़ी। इस किस्से के बारे में खुद एक्ट्रेस ने बताया और ये भी बताया कि इस किस्से के दौरान अमिताभ बच्चन ने उनसे माफी भी मांगी थी।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया किस्सा
एक्ट्रेस जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार वो सुबह की शिफ्ट में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी और इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ भी काम रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान पहले डायरेक्टर के साथ सेट पर गयी और उसके बाद मेकअप रूम में चली गई। क्रू को मैसेज भेजने के लिए कहा कि अमिताभ जी के शॉट के लिए तैयार होने के बाद वो उन्हें इस बात की जानकारी दें।
एक्ट्रेस को डायरेक्टर ने दी गालियां
एक्ट्रेस ने बताया उनका रोल टाइम शुरू हुआ आर चला गया 30 मिनट बीत गए, फिर 45 मिनट, पूरा एक घंटा बीत गया पर अमिताभ नजर नहीं आए। वहीं इस बीच एक एडी ने उन्हें बताया कि अमिताभ बच्चन आ गए हैं और वो सेट पर चले गए हैं। एक्ट्रेस जैसे ही सेट पर गयी डायरेक्टर ने जीनत को गालियां देना शुरू कर दिया। डायरेक्टर को लगा कि शायद जीनत की वजह से ही शूटिंग रुकी हुई है। वहीं जब डायरेक्टर एक्ट्रेस को गालियां दे रहा था तब सभी कलाकार और क्रू मेम्बर चुपचाप खड़े रहे और किसी न कुछ नहीं कहा। एक्ट्रेस ने भी इस दौरान कुछ नहीं कहा और वो रोने लगी। इसके बाद एक्ट्रेस मेकअप रूम में गई और अपनी टीम को सामान पैक करके चलने को कहा।
View this post on Instagram
अमिताभ ने मांगी एक्ट्रेस से माफी
इस किस्से की खबर जब अमिताभ बच्चन को मिली तब वो निर्माता के साथ मेरे दरवाजे पर आ गये और उन्होंने जीनत से माफी भी मांगी। जीनत ने बताया कि जब उनका सामान पैक हो रहा था तब अमिताभ के साथ उनके प्यारे निर्माता भी दरवाजे पर आए। अमिताभ ने “बच्चों, मैं जानता हूं कि यह मेरी गलती है। वह आदमी मूर्ख है और नशे में है। इसे जाने दो और चलो काम पर लग जाओ।
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वह शूटिंग करने के मूड में नहीं थी लेकिन जब वो सेट पर आई तब तो निर्देशक मेरे पैरों पर गिर पड़े और मुझसे माफी मांगी। यह सब नाटकथा, हालांकि मैंने फिल्म पूरी की लेकिन मैंने उस डायरेक्टर के साथ दोबारा काम नहीं किया।
इसे भी पढ़ें :काजोल की इस फिल्म ने कई बॉलीवुड एक्टर्स के उड़ा दिए थे होश, जानिए मूवी से जुड़ी बातें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit : Social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों