बॉलीवुड के गलियारों में प्यार, मोहब्बत, दोस्ती और दुश्मनी के इतने किस्से हैं कि हम और आप इन किस्सों को सुनते और पढ़ते थक सकते हैं, लेकिन ये किस्से खत्म नहीं होने वाले हैं। दिल टूटने से लेकर मोहब्बत की कहानियों तक, फिल्मी कॉन्ट्रोवर्सी से लेकर बॉलीवुड पार्टीज तक, बी टाउन में किस्से-कहानियों की कोई कमी नहीं है। यहां हम आपको एक खास किस्से के बारे में बता रहे हैं, जो बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर और अपने डायलॉग डिलीवरी के लिए फेमस रहे राजकुमार से जुड़ा है।
बॉलीवुड के एक अभिनेता की शादी में राज कपूर और राजकुमार मेहमान बनकर पहुंचे थे। लेकिन यहां दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ। राज कपूर ने राजकुमार को हत्यारा भी कह दिया। चलिए हमारी खास सीरीज बॉलीवुड रिवाइंड में आज आपको बताते हैं यह रोचक किस्सा।
राज कपूर और राजकुमार दोनों एक वक्त पर अच्छे दोस्त हुआ करते थे। लेकिन प्रेम चोपड़ा की शादी में इन दोनों के रिश्ते की इक्वेशन बदल गई। इस शादी में दोनों मेहमान बनकर पहुंचे थे। दोनों ने अच्छे से एक-दूसरे को ग्रीट किया और बातचीत शुरू हुई। लेकिन धीरे-धीरे दोनों की बाचचीत और हंसी-मजाक, लड़ाई-झगड़े में बदल गया। उस वक्त की रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच ये बहस नशे में हुई थी।
इस शादी में राजकुमार और राज कपूर के बीच का हंसी-मजाक, लड़ाई-झगड़े में बदल गया और दोनों के बीच कहा-सुनी होने लगी। इस बहसबाजी में राज कपूर ने राजकुमार को हत्यारा कह डाला। जिसके जवाब में राजकुमार ने कहा कि 'अगर मैं हत्यारा हूं तो तुम मेरे पास काम मांगने क्यों आए थे?'दरअसल, राजकुमार बॉलीवुड में आने से पहले पुलिस में काम किया करते थ और इसी दौरान उन पर मर्डर केस में शामिल होने का आरोप लगा था। हालांकि, यह सिर्फ आरोप ही था। इस पार्टी में दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि फिल्मी पार्टी में मौजूद बाकी लोगों ने बीच बचाव कर मामला ठंडा करवाया।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों अपनी हीरोइन्स को सफेद साड़ी पहनाया करते थे राज कपूर?
राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर की छोटी बहन उमा की शादी प्रेम चोपड़ा के साथ हुई थी। यह शादी राज कपूर ने ही करवाई थी। इस रिश्ते के लिहाज से राज कपूर और प्रेम चोपड़ा आपस में साढू लगते हैं।
यह भी पढ़ें- गुजरे जमाने की इस एक्ट्रेस के दीवाने थे शाहरुख खान, यूं किया था प्यार का इजहार
'बॉलीवुड रिवाइंड' के जरिए हम ऐसे ही किस्सों को आप तक पहुंचाते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Social Media
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।