बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान को लॉरेंस विश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी दबंग खान को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। सलमान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है और खबरों की मानें तो उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना भी अभी के लिए कम कर दिया है। हालांकि, कड़ी सुरक्षा के बीच, सलमान खान ने बिग बॉस के 'वीकेंड के वार' की शूटिंग को पूरा किया। सलमान खान को मिल रही धमकियों को लेकर उनके फैंस काफी परेशान हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई बी-टाउन सेलेब्स को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। 90 के दशक में जब शाहरुख खान रोमांस के बादशाह बनकर उभर रहे थे, उस समय उन्हें भी मुंबई अंडरवर्ल्ड की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी। इसका जिक्र शाहरुख ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था। चलिए, आपको बताते हैं, क्या है पूरी बात।
90 के दशक में जब शाहरुख खान को मिली थी जान से मारने की धमकी
90 के दशक में शाहरुख खान को मुंबई अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली थी। यह वो दौर था, जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड का काफी जोर चलता था। उस वक्त पर पहले मुंबई के एक बड़े पुलिस ऑफिसर को यह जानकारी मिली थी कि शाहरुख की जान खतरे में है और एक बड़ा गैंगस्टर उन्हें गोली मारना चाहता है। इसके बाद, शाहरुख खान को पुलिस प्रोटेक्शन दी गई थी। इसके कुछ वक्त बाद शाहरुख को भी फोन के जरिए, जान से मारने की धमकी मिली थी। फिल्म क्रिटिक और जर्नलिस्ट अनुपमा चोपड़ा की किताब 'King Of Bollywood: Shah Rukh Khan and the Seductive World of Indian Cinema' में भी इस बात का जिक्र है। शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि यह काफी डरावना था और ऐसा लगता था कि मैं घर में कैद होकर रह गया हूं।
यह भी पढ़ें-शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट तक, करोड़ों में है इन बॉलीवुड स्टार्स के बॉडीगार्ड्स की सैलरी
अपनी फिल्म मे शाहरुख को गैंगस्टर बनाना चाहता था अंडरवर्ल्ड का एक बड़ा नाम
खबरों की मानें तो उस वक्त अंडरवर्ल्ड का एक बड़ा नाम शाहरुख खान को एक फिल्म में हीरो के तौर पर लेना चाहता था, जिसमें उसने पैसा लगाया था। हालांकि, शाहरुख इसके लिए तैयार नहीं थे। शाहरुख ने उस वक्त जवाब देते हुए यह भी कहा था, "गोली मारनी है...मार दो पर मैं तुम्हारे कहने पर या तुम्हारे लिए काम नहीं करूंगा।"
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राज
आपको शाहरुख खान कितने पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/SRK Fan Pages
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों