herzindagi
xxx movies series all movies

XXX Movie Series on OTT: दीपिका-विन की XXX Return of Xander Cage समेत ओटीटी पर देखें इस सीरीज की सारी एक्शन फिल्में

XXX Movie Series: इस सीरीज में दीपिका-विन की XXX Return of Xander Cage के अलावा भी कई फिल्में हैं। अगर आपको एक्शन मूवीज पसंद हैं, तो इन्हें ओटीटी पर जरूर देखें।
Updated:- 2024-02-26, 11:52 IST

XXX Movie: मूवीज को लेकर हम सभी की पसंद अलग-अलग होती है। जैसे मुझे रोमांटिक फिल्में पसंद है, वैसे ही हो सकता है आपको एक्शन मूवीज का शौक हो। अगर आप एक्शन मूवीज के शौकीन हैं, तो दीपिका-विन की हॉलीवुड फिल्म XXX: Return of Xander Cage के बारे में आपको जरूर पता है। वैसे तो यह एक हॉलीवुड फिल्म है। लेकिन यह दीपिका पादुकोण को डेब्यू हॉलीवुड फिल्म थी और इसलिए इस फिल्म ने हमारे देश में भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यह फिल्म लेट नाइट बिंज वॉच के लिए बेस्ट है। अगर आपने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि XXX Movie सीरीज में और भी कई मूवीज हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं। तो चलिए आपको XXX फ्रेंचाइजी की सारी फिल्मों के बारे में बताते हैं और साथ ही यह भी जान लीजिए कि यह आपको ओटीटी पर कहां देखने को मिलेंगी।

XXX मूवी सीरीज की फिल्में

XXX-2002, इस सीरीज की पहली फिल्म है। यह फिल्म 9 अगस्त 2002 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके बाद XXX: State Of The Union- 2005 इस सीरीज की दूसरी फिल्म है। इन दो फिल्मों के बाद इस सीरीज में एक शॉर्ट फिल्म आई। जिसका नाम The Final Chapter: The Death Of Xander Cage- 2005 था और फिर 2017 में इस सीरीज की चौथी फिल्म  XXX: Return of Xander Cage से इस फ्रेंचाइजी में दीपिका की एंट्री हुई। इन फिल्मों के एक्शन और बोल्ड सीन्स, थ्रिलर स्टोरी लाइन और धमाकेदार ट्विस्ट से ऑडियन्स को शुरू से अंत तक बांधे रखा है।

यह भी पढ़ें- XXX Movie के बाद को-एक्टर Vin Diesel के साथ घर बसाना चाहती थीं दीपिका, कहा था बिना आग के धुआं....

XXX मूवी सीरीज ओटीटी पर यहां देखें

इस सीरीज की तीन फिल्में ओटीटी पर मौजूद हैं। पहली फिल्म XXX-2002 को नेटफ्लिक्स पर बढ़िया पिक्चर क्वालिटी और सबटाइटल के साथ देख सकते हैं। वहीं, सीरीज की दूसरी फिल्म  XXX: State Of The Union- 2005 आपको एप्पल टीवी और अमेजन प्राइम पर देखने को मिल जाएगी। दीपिका पादुकोण स्टाटर  XXX: Return of Xander Cage को आप नेटफ्लिक्स और एप्पल टीवी पर देख सकते हैं। इसका डब वर्जन आपको एमएक्स प्लेयर पर भी देखने को मिल जाएगा। इस वीकेंड इन फिल्मों को देखकर आप अपने वीकेंड को एक्साइटिंग बना सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- XXX: Return of Xander Cage के बाद दीपिका पादुकोण ने क्यों नहीं किया हॉलीवुड में काम? 

 

आपको दीपिका पादुकोण की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं।आप अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।