दीपिका पादुकोण 2017 में विन डीजल के साथ XXX: Return of Xander Cage हॉलीवुड फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म में दीपिका के बोल्ड सीन्स और उनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस फिल्म के बाद सभी को लगा था कि अब दीपिका और भी हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फैंस के हाथ निराशा ही लगी। दीपिका बॉलीवुड में तो एक्टिव हैं लेकिन XXX के बाद उन्होंने हॉलीवुड में और कोई फिल्म नहीं की। हालांकि, अब खबरें हैं कि दीपिका के हाथ एक और हॉलीवुड प्रोजेक्ट लगा है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर।
XXX के बाद अब इस हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं दीपिका पादुकोण
रिपोर्ट्स की मानें तो XXX के बाद दीपिका के हाथ एक और हॉलीवुड प्रोजेक्ट लगा है। दीपिका पादुकोण जल्द ही फेमस टीवी सीरीज 'द व्हाइट हाउस' के तीसरे सीजन में नजर आने वाली हैं। खबरों का बाजार गर्म है कि दीपिका HBO की फेमस टीवी सीरीज The White Lotus में दिखाई देने वाली हैं। हालांकि, अभी तक दीपिका की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें उनकी सास अंजू भवनानी के अकाउंट से दीपिका की इस सीरीज में मौजूदगी से जुड़ा एक पोस्ट लाइक किया गया था। इसी को लेकर लोगों ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं।
दीपिका की फिल्म 'फाइटर' आज हुई है रिलीज
#OneWordReview...#Fighter: BRILLIANT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2024
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½#War. #Pathaan. Now #Fighter. Director #SiddharthAnand scores a hat-trick… Aerial combat, drama, emotions and patriotism, #Fighter is a KING-SIZED ENTERTAINER, with #HrithikRoshan’s bravura act as the topping… JUST DON’T… pic.twitter.com/t9fmssfw2P
आज दीपिका और ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' रिलीज हुई है। जिसे सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन्स मिल रहे हैं। इस फिल्म में दीपिका और ऋतिक की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है।
XXX के बाद दीपिका ने क्यों बनाई थी हॉलीवुड से दूरी
दीपिका XXX मूवी के बाद लगभग 6 सालों तक हॉलीवुड फिल्मों से दूर रहीं। उन्होंने कई इंटरव्यू के दौरान इस बारे में जवाब देते हुए कहा था कि वह अपनी शर्तों पर काम करना चाहती हैं और किसी भी प्रोजेक्ट के लिए वह खुद को बदलना नहीं चाहती हैं।
यह भी पढ़ें- XXX Movie Series: दीपिका-विन की XXX: Return of Xander Cage के अलावा भी इस सीरीज में हैं कई बेहतरीन फिल्में
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
यह भी पढ़ें- XXX: Return of Xander Cage के बाद दीपिका पादुकोण ने क्यों नहीं किया हॉलीवुड में काम?
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों