XXX: Return Of Xander Cage फिल्म से दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड में डेब्यू किया था। यूं तो XXX मूवी सीरीज में कई बेहतरीन फिल्में हैं। लेकिन, भारत में सबसे ज्यादा सुर्खियां XXX: Return Of Xander Cage ने ही बटोरी थी। इस फिल्म का भारत में धमाकेदार प्रमोशन हुआ था। दीपिका ने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए यह शर्त रखी थी कि फिल्म का भारत में प्रमोशन और प्रीमियर जोर-शोर से होगा और ऐसा ही हुआ था। फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी और उस वक्त फिल्म से जुड़े कई बातें खूब चर्चा में रही थीं। दीपिका ने फिल्म में विन डीजल के साथ कई बोल्ड सीन्स दिए थे और दमदार एक्शन किया था। लेकिन, दोनों की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दीपिका ने फिल्म प्रमोशन के दौरान, कई ऐसे स्टेटमेंट्स भी दिए थे, जो खूब चर्चा में रहे थे और इससे जुड़ी कुछ कॉन्ट्रोवर्सीज जमकर पॉपुलर हुई थी। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
XXX: Return Of Xander Cage फिल्म प्रमोशन के दौरान जब दीपिका ने विन डीजल को लेकर दिया था कॉन्ट्रोवर्शियल बयान
दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म की रिलीज के बाद एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा कहा था जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यह इंटरव्यू Ellen DeGeneres Show का है। दीपिका उस वक्त इस शो पर बतौर गेस्ट पहुंची थी। यहां होस्ट ने दीपिका को उनकी और विन की एक कोजी फोटो दिखाई थी और सवाल किया था, "क्या उनके और विन के बीच कुछ चल रहा है?" इसके जवाब में दीपिका ने कहा था "बिना आग के धुआं नहीं होता है...... लेकिन जो भी है......यह सब मेरे दिमाग में है...मैं दिमाग में सोचती हूं कि मैं और विन..हम दोनों साथ हैं...हम साथ में रहते हैं...हमारे बीच में शानदार केमिस्ट्री है और हमारे अमेजिंग बेबीज हैं...लेकिन यह सब मेरे दिमाग में है।" दीपिका के इस बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
XXX Movie प्रमोशन के दौरान विन डीजल ने खोल दिया था रणवीर संग दीपिका के अफेयर का राज
XXX मूवी के प्रमोशन के दौरान विन डीजल पहली बार भारत आए थे। उस वक्त दीपिका और रणवीर एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग के वक्त रणवीर, दीपिका से मिलने भी गए थे। हालांकि, दोनों ने तब ऑफिशियली अपने अफेयर की बात एक्सेप्ट नहीं की थी। लेकिन, विन डीजल गलती से दीपिका की पोल खोल बैठे थे। विन ने फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा के साथ हुए एक इंटरव्यू में रणवीर के बारे में बात करते हुए उन्हें दीपिका का ब्वॉयफ्रेंड बताया था। यह स्टेटमेंट खूब वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें-XXX: Return Of Xander Cage से लेकर Singham Again तक, दीपिका पादुकोण ने इन फिल्मों में किया है दमदार एक्शन
फिल्म के प्रमोशन इवेंट में दीपिका की ड्रेस ने दिया था धोखा
इस फिल्म का प्रमोशन भारत में जबरदस्त तरीके से हुआ था। फिल्म प्रमोशन के एक इवेंट के दौरान, दीपिका पादुकोण ने एक बेहद बोल्ड गाउन पहना था। उस वक्त दीपिका वार्डरॉब मालफंक्शन का शिकार हुई थीं। वह पब्लिकली कई बार अपना गाउन एडजस्ट करती हुई नजर आ रही थीं। हालांकि, कई जगह यह भी जिक्र आया कि यह तस्वीरें एडिट की गई थीं।
यह भी पढ़ें- XXX: Return of Xander Cage से Kalki 2898 AD तक, दीपिका पादुकोण ने इन फिल्मों के लिए ली थी जबरदस्त फीस
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों