
फिल्म 'परदेस' हिट फिल्मों में से एक है और महिमा चौधरी ने इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू अवार्ड जीता था। फिल्म की कहानी भारतीय संस्कृति पर थी और इस फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था। सुभाष घई ने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा भी मीडिया इंटरव्यू में शेयर किया था।
View this post on Instagram
सुभाष घई ने मीडिया इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म त्रिमूर्ति के फ्लॉप हो जाने के बाद उन पर बहुत दबाव था कि वह अपनी अगली फिल्म परदेस में शाहरुख खान के साथ माधुरी और सलमान खान को कास्ट करें लेकिन उनके ऑफिस के लोगों का यह मानना था कि बड़ी स्टार कास्ट के कारण फिल्म परदेस की कमाई अच्छी हो सकती है जिससे वह फिल्म त्रिमूर्ति के फ्लॉप होने से हुए नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। लेकिन सुभाष घई यह नहीं चाहते थे कि फिल्म 'परदेस' की कहानी बड़ी स्टार कास्ट की चकाचौंध में दब जाए। इसलिए उन्होंने सलमान खान की जगह अपूर्व को कास्ट किया और महिमा चौधरी का जब फर्स्ट लुक जब सामने आया तो लोगों ने ही उनकी तुलना माधुरी से करना शुरू कर दी थी।
इसे जरूर पढ़ें-कोई एक्ट्रेस नहीं बल्कि ये थीं सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड
फिल्म 'परदेस' सुभाष घई की विदेश में शूट होने वाली पहली फिल्म थी और इस फिल्म से महिला चौधरी के अलावा अपूर्व अग्निहोत्री का भी डेब्यू हुआ था। परदेस में सुपरहिट गाने भी थे और इस वजह से फिल्म की रिलीज के बाद सुभाष घई ने नदीम और श्रवण को 2 कारें गिफ्ट की थी। सुभाष घई ने मीडिया इंटरव्यू में यह भी बताया कि शाहरुख खान के साथ फिल्म 'शिखर' भी वह करने वाले थे लेकिन इसी बीच फिल्म 'त्रिमूर्ति' के फ्लॉप होने की न्यूज हर तरफ आ गई थी। तब उन्होंने 'शिखर' की जगह 'परदेस' पर काम करना शुरू कर दिया था।
इसे जरूर पढ़ें:शाहरुख का घर नहीं है किसी जन्नत से कम, देखिए मन्नत की इनसाइड फोटोज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।