herzindagi
image

जब खून से लथपथ पैरों से दीपिका पादुकोण ने किया था डांस, लाल हो गया था पूरा फर्श

दीपिका पादुकोण ने परदे पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। वह हर किरदार में खुद को ढाल लेती हैं और उनका परफेक्शन साफ झलकता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक बार फिल्म के एक गाने पर डांस प्रैक्टिस करते वक्त उनके पैर खून से लथपथ हो गए थे लेकिन फिर भी उन्होंने प्रैक्टिस नहीं छोड़ी थी।
Editorial
Updated:- 2024-12-04, 17:07 IST


दीपिका पादुकोण की गिनती बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेसेस में होती है। साल 20027 में शाहरुख खान संग फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद, दीपिका ने एक से बढ़कर एक रोल प्ले किए हैं और फैंस के बीच अपनी खास जगह बनाई है। आज दीपिका की फैन फॉलोइंग जबरदस्त और कमाई के मामले भी वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं। दीपिका ने बोल्ड से लेकर हिस्टॉरिकल तक, परदे पर अलग-अलग किरदार निभाए हैं। इन रोल्स में खुद को ढ़ालने के लिए, दीपिका ने कड़ी मेहनत भी की है। यह बात फैंस भी जानते हैं और इस बात का जिक्र, उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह ने भी किया था। एक बार फिल्म के एक गाने पर डांस प्रैक्टिस करते वक्त उनके पैर खून से लथपथ हो गए थे लेकिन फिर भी उन्होंने प्रैक्टिस नहीं छोड़ी थी। इस बात के लिए रणवीर ने सोशल मीडिया पर दीपिका की तारीफ भी की थी। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

जब खून से लथपथ पैरों से दीपिका पादुकोण ने किया था डांस

deepika padukone song dance performance
दीपिका पादुकोण ने 'गोलियों की रामलीला-रासलीला', 'पद्मावत' और 'बाजीराव-मस्तानी' समेत कई फिल्मों में बेहतरीन डांस परफॉर्म किया है। इन फिल्मों में दीपिका ने हैवी ज्वैलरी और लहंगे के साथ डांस कर न केवल फैंस के इम्प्रेस किया बल्कि अपनी डेडिकेशन को भी प्रूफ किया। फिल्म 'रामलीला' के गाने नगाड़े संग ढ़ोल बाजे एक गाने की शूटिंग के दौरान, दीपिका के पैरों से खून बहने लगा था। रणवीर सिंह ने उस वक्त एक वीडियो शेयर करके दीपिका की तारीफ की थी और बताया था कि दीपिका पादुकोण ने उस गाने के लिए कड़ी मेहनत की थी और पैरों से खून बहने के बाद भी उन्होंने प्रैक्टिस जारी रखी और अपना काम किया। यहां तक कि उनके पैरों से खून बहने की वजह से फर्श पर खून के दाग पड़ रहे थे। रणवीर ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि दीपिका आज जो भी हैं, अपनी कड़ी मेहनत से हैं और उन्होंने यह मुकाम अपनी मेहनत और हुनर से हासिल किया है। रणवीर ने दीपिका पर उंगली उठाने वालों को करारा जवाब भी दिया था।

यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी से लेकर बंगले तक, जानिए कितनी है दीपिका पादुकोण की नेट वर्थ

मदरहुड एज्वॉय कर रही हैं दीपिका पादुकोण

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

दीपिका पादुकोण हाल ही में फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आई हैं और वह फिलहाल मदरहुड एज्वॉय कर रही हैं। दीपिका और रणवीर ने अपवी नन्ही परी का नाम दुआ रखा है और दीपिका अक्सर न्यू मॉम की लाइफ से जुड़े मीम्स भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- XXX: Return of Xander Cage से Kalki 2898 AD तक, दीपिका पादुकोण ने इन फिल्मों के लिए ली थी जबरदस्त फीस

 

आपको दीपिका पादुकोण की कौन-सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:IMDB, Instagram/Deepika Padukone

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।