इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों का धमाकेदार क्लैश होने जा रहा है। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म Singham Again और हॉरर-कॉमेडी फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3, बड़े परदे पर दस्तक देने जा रही हैं। दोनों ही फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और दोनों फिल्मों का जमकर प्रमोशन भी हो रहा है। बात अगर सिंघम अगेन की करें, तो फिल्म प्रमोशन के लिए अजय देवगन और रोहित शेट्टी इस हफ्ते Bigg Boss 18 के वीकेंड के वार में नजर आए थे। जहां बातों-बातों में ऑफिशियली सलमान खान यानी चुलबुल पांडे की कॉप यूनिवर्स में एंट्री भी कन्फर्म हो गई है। इसी बीच, अजय देवगन ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया और बताया कि कैसे Singham Again के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के वक्त, अजय देवगन चोटिल हो गए थे और उनकी आंखों की रोशनी कुछ वक्त के लिए चली गई थी। चलिए, आपको बताते हैं यह किस्सा।
Singham Again की शूटिंग के दौरान चली गई थी अजय देवगन की आंखों की रोशनी
View this post on Instagram
कल बिग बॉस 18 में रोहित शेट्टी और अजय देवगन फिल्म को प्रमोट करने के लिए आए थे। इस दौरान, कंटेस्टेंट्स के साथ फिल्म की टीम ने काफी मस्ती भी की। फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग के कुछ किस्से भी शेयर किए थे। सलमान संग बातचीत में एक शॉकिंग खुलासा भी हुआ। अजय देवगन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक स्टंट सीन के वक्त टाइमिंग में कुछ दिक्कत हो गई थी और उनकी आंख में चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्होंने कुछ महीनों के लिए अपना विजन खो दिया था। सीन कुछ ऐसा था कि अजय को कोई लाठी मारने आ रहा था लेकिन टाइमिंग मैच नहीं हुई और यह सीधा उनकी आंख में चली गई। इसके बाद, उन्हें तीन महीनों तक कुछ दिखाई भी नहीं दिया। हालांकि, अब वह ठीक हैं।
Singham Again को लेकर ऑडियन्स में है जबरदस्त बज
View this post on Instagram
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म को लेकर ऑडियन्स में जबरदस्त बज है। फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह नजर आएंगे। इसके साथ ही, फिल्म में चुलबुल पांडे यानी सलमान खान का कैमियो भी होगा। साथ ही, अर्जुन कपूर का नेगेटिव रोल भी काफी चर्चा में है। फिल्म की कहानी को 'रामायण' से जोड़ा गया है। फिल्म का ट्रेलर लगभग 5 मिनट का है और इसे बॉलीवुड के इतिहास का सबसे लंबा ट्रेलर बताया जा रहा है। इस फिल्म में अजय देवगन को श्रीराम की तरह, टाइगर श्रॉफ को लक्ष्मण और रणवीर सिंह को भगवान हनुमान की तरह दिखाया गया है। ट्रेलर में रामायण के कई फ्लैशबैक भी देखने को मिले, जो इसे और भी इंट्रेस्टिंग बनाते हैं। ऐसे में फिल्म से काफी उम्मीदे हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों