herzindagi
image

Singham Again की शूटिंग के दौरान 2-3 महीनों के लिए चली गई थी अजय देवगन की आंखों की रोशनी, Bigg Boss 18 के सेट पर किया खुलासा

सितारों से सजी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म Singham Again दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रमोशन जबरदस्त तरीके से हो रहा है। अजय देवगन और रोहित शेट्टी इस हफ्ते Bigg Boss 18 के वीकेंड के वार में नजर आए थे।
Editorial
Updated:- 2024-10-28, 18:36 IST

इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों का धमाकेदार क्लैश होने जा रहा है। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म Singham Again और हॉरर-कॉमेडी फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3, बड़े परदे पर दस्तक देने जा रही हैं। दोनों ही फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और दोनों फिल्मों का जमकर प्रमोशन भी हो रहा है। बात अगर सिंघम अगेन की करें, तो फिल्म प्रमोशन के लिए अजय देवगन और रोहित शेट्टी इस हफ्ते Bigg Boss 18 के वीकेंड के वार में नजर आए थे। जहां बातों-बातों में ऑफिशियली सलमान खान यानी चुलबुल पांडे की कॉप यूनिवर्स में एंट्री भी कन्फर्म हो गई है। इसी बीच, अजय देवगन ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया और बताया कि कैसे Singham Again के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के वक्त, अजय देवगन चोटिल हो गए थे और उनकी आंखों की रोशनी कुछ वक्त के लिए चली गई थी। चलिए, आपको बताते हैं यह किस्सा।

Singham Again की शूटिंग के दौरान चली गई थी अजय देवगन की आंखों की रोशनी

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कल बिग बॉस 18 में रोहित शेट्टी और अजय देवगन फिल्म को प्रमोट करने के लिए आए थे। इस दौरान, कंटेस्टेंट्स के साथ फिल्म की टीम ने काफी मस्ती भी की। फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग के कुछ किस्से भी शेयर किए थे। सलमान संग बातचीत में एक शॉकिंग खुलासा भी हुआ। अजय देवगन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक स्टंट सीन के वक्त टाइमिंग में कुछ दिक्कत हो गई थी और उनकी आंख में चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्होंने कुछ महीनों के लिए अपना विजन खो दिया था। सीन कुछ ऐसा था कि अजय को कोई लाठी मारने आ रहा था लेकिन टाइमिंग मैच नहीं हुई और यह सीधा उनकी आंख में चली गई। इसके बाद, उन्हें तीन महीनों तक कुछ दिखाई भी नहीं दिया। हालांकि, अब वह ठीक हैं।

यह भी पढ़ें- Singham Again Trailer: बॉलीवुड का सबसे लंबा ट्रेलर रिलीज, 'सिंघम अगेन' की पहली झलक में क्या आपने नोटिस की ये 6 बातें?

Singham Again को लेकर ऑडियन्स में है जबरदस्त बज

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)


रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म को लेकर ऑडियन्स में जबरदस्त बज है। फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह नजर आएंगे। इसके साथ ही, फिल्म में चुलबुल पांडे यानी सलमान खान का कैमियो भी होगा। साथ ही, अर्जुन कपूर का नेगेटिव रोल भी काफी चर्चा में है। फिल्म की कहानी को 'रामायण' से जोड़ा गया है। फिल्म का ट्रेलर लगभग 5 मिनट का है और इसे बॉलीवुड के इतिहास का सबसे लंबा ट्रेलर बताया जा रहा है। इस फिल्म में अजय देवगन को श्रीराम की तरह, टाइगर श्रॉफ को लक्ष्मण और रणवीर सिंह को भगवान हनुमान की तरह दिखाया गया है। ट्रेलर में रामायण के कई फ्लैशबैक भी देखने को मिले, जो इसे और भी इंट्रेस्टिंग बनाते हैं। ऐसे में फिल्म से काफी उम्मीदे हैं।

यह विडियो भी देखें

 

 यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa-3 Trailer: कार्तिक आर्यन की 'भूल-भूलैया-3' में विद्या-माधुरी बनीं मंजुलिका, दिवाली पर इस फिल्म के साथ होगी टक्कर

 आपको Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 में से किस फिल्म का ज्यादा बेसब्री से इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।