त्योहारों की छुट्टियों को खास बनाने के लिए देखें ये वेब सीरीज और फिल्में

Movies and Web Series for Festivals: त्योहारों की छुट्टियों को सेलिब्रेट करने के लिए आप परिवार वालों और दोस्तों के साथ वेब सीरीज और फिल्में देख घर बैठे सेलिब्रेशन कर सकते हैं। 

 
web series and movies for festivals
web series and movies for festivals

Movies and Web Series for Festivals: त्योहारों की शुरुआत के साथ ही हर कोई तैयारी में लग जाता है। आजकल लोग पहले से ही सबकुछ तय कर लेते हैं कि उन्हें फेस्टिवल किस तरह सेलिब्रेट करना है। आप चाहें तो सबके साथ बैठकर वेब सीरीज और फिल्में भी देख सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट, जिन्हें आप त्योहारों पर देख सकते हैं।

लिटिल थिंग्स (Little Things)

लिटिल थिंग्स वेब सीरीज को लोगों ने इतना प्यार दिया कि इसके 4 सीजन आ चुके हैं। कपल्स एक साथ बैठकर इस वेब सीरीज आक आनंद उठा सकते हैं। बिना किसी तरह के वायलेंस के इस सीरीज में बहुत सॉफ्ट कहानी दिखाई गई है। खासतौर पर आजकल की जनरेशन के लिए ऐसी वेब सीरीज बेस्ट है।

गुल्लक (Gullak)

गुल्लक वेब सीरीज एक छोटे शहर में मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी दिखाती है। आप Sony LIV पर इस वेब सीरीज को पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। मिश्रा परिवार तमाम मुश्किलों के बावजूद भी अपने जीवन को जीता है, यह आप इस सीरीज में देख सकते हैं।

पंचायत (Panchayat)

उत्तर प्रदेश के एक सुदूर गाँव की कहानी पंचायत वेब सीरीज में दिखाई गई है। भारत की जमीनी हकीकत को दर्शाते हुए यह वेब सीरीज इमोशनल और फनी डायलॉग से भरी हुई है। इसके साथ-साथ यंग जनरेशन को भी यह सीरीज खूबसूरत संदेश देती है।

पुरानी फिल्मों को उठाएं आनंद (Old Hit Movies)

इन सभी फिल्मों के साथ-साथ आप पुरानी सुपरहिट फिल्मों को भी त्योहारों पर देख सकते हैं। दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे और हम आपके हैं कौन जैसी कई फिल्में त्योहारों पर पूरे परिवार को एक साथ जोड़ने के लिए काफी है।

इसे भी पढ़ेंःआखिर क्यों शाहरुख खान की फिल्म परदेस में काम नहीं कर पाए थे सलमान खान और माधुरी दीक्षित

इसके अलावा आप ये मेरी फ़ैमिली जैसी फिल्मों को भी देख सकते हैं। आजकल प्रदूषण बहुत ज्यादा हो रहा है, ऐसे में घर बैठे-बैठे परिवार के साथ आनंद लेने के लिए आप इन वेब सीरीज और फिल्मों का आंनद उठा सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP