दिवाली का त्यौहार हम सभी के लिए काफी खास होता है। ऐसे में अगर आप इस त्यौहार को और भी खास बनाना चाहती हैं तो आपको यह पूरा दिन अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करना चाहिए। दिवाली की पूजा और ढेर सारा के बाद आप अपने परिवार के साथ बैठकर कोई अच्छी फिल्म भी देख सकती हैं। आज हम आपको कुछ फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप अपने परिवार के साथ देख सकती हैं।
हम साथ-साथ है (Hum Saath Saath Hain)
Whilst shooting on the sets of hum saath saath hain.#35YearsOfSalmanKhanReignpic.twitter.com/6JGj1HQQ6J
— Amerdeep Kaur ☬ (@AmerdeepK) August 26, 2023
सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'हम साथ-साथ है' तो आपने देखी ही होगी। यह फिल्म काफी खास है। इस फिल्म को आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ देख सकती हैं। यह एक पारिवारिक फिल्म है। इस फिल्म को साथ देखें और परिवार की अहमियत को समझें।
कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhi Gham)
🤍📺🦦
— 𝐍𝐨𝐮𝐫🤍🇱🇧 (@basselkhfc_) August 26, 2023
{#kabhi_khushi_kabhi_gham } pic.twitter.com/WbqhuuYUn0
'कभी खुशी कभी गम' यह फिल्म तो आपने देखा ही होगा। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया था। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और अमिताभ जैसे दिग्गज सेलेब्स नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी अधिक प्यार दिया था। यह फिल्म परिवार के ताकत को दर्शाती है ऐसे में आपको यह फिल्म जरूर देखना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें-सिर्फ इस एक वजह के कारण माधुरी ने फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' में नहीं किया काम
मोहब्बतें (Mohabbatein)
Actors who played lovers and siblings in the same year.
— Pulkit Kochar (@kocharpulkit) August 30, 2023
Mohabbatein & Josh (2000)
Bajirao Mastani & DDD (2015) pic.twitter.com/7psLm2pAWE
शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को दर्शकों ने बड़े पर्दे पर खूब पसंद किया है। फिल्म मोहब्बतें तो आपने देखा ही होगा। इस फिल्म को भी आप चाहे तो दिवाली वाले दिन अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। आज की पीढ़ी प्यार को ज्यादा भाव नहीं देती हैं। ऐसे में यह फिल्म उन लोगों के लिए है जो प्यार की ताकत को नहीं समझते। इस फिल्म को आप चाहे तो अपने परिवार के साथ देख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- कभी खुशी कभी गम: क्यों फिल्म की कास्टिंग के लिए दो बार अमिताभ बच्चन के घर गए थे करण जौहर?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों