herzindagi
What should I watch on Diwali

Diwali 2023: इस दिवाली परिवार के साथ देखें ये फिल्में

दिवाली पर अगर आपको कही बाहर जाने का प्लान नहीं है तो आप अपने परिवार वालों के साथ इस दिवाली कुछ खास फिल्में भी देख सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2023-09-02, 14:12 IST

दिवाली का त्यौहार हम सभी के लिए काफी खास होता है। ऐसे में अगर आप इस त्यौहार को और भी खास बनाना चाहती हैं तो आपको यह पूरा दिन अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करना चाहिए। दिवाली की पूजा और ढेर सारा के बाद आप अपने परिवार के साथ बैठकर कोई अच्छी फिल्म भी देख सकती हैं। आज हम आपको कुछ फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप अपने परिवार के साथ देख सकती हैं। 

हम साथ-साथ है (Hum Saath Saath Hain)

 

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'हम साथ-साथ है' तो आपने देखी ही होगी। यह फिल्म काफी खास है। इस फिल्म को आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ देख सकती हैं। यह एक पारिवारिक फिल्म है। इस फिल्म को साथ देखें और परिवार की अहमियत को समझें। 

कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhi Gham)

 

'कभी खुशी कभी गम' यह फिल्म तो आपने देखा ही होगा। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया था। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और अमिताभ जैसे दिग्गज सेलेब्स नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी अधिक प्यार दिया था। यह फिल्म परिवार के ताकत को दर्शाती है ऐसे में आपको यह फिल्म जरूर देखना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ इस एक वजह के कारण माधुरी ने फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' में नहीं किया काम

मोहब्बतें  (Mohabbatein)

शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को दर्शकों ने बड़े पर्दे पर खूब पसंद किया है। फिल्म मोहब्बतें तो आपने देखा ही होगा। इस फिल्म को भी आप चाहे तो दिवाली वाले दिन अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। आज की पीढ़ी प्यार को ज्यादा भाव नहीं देती हैं। ऐसे में यह फिल्म उन लोगों के लिए है जो प्यार की ताकत को नहीं समझते। इस फिल्म को आप चाहे तो अपने परिवार के साथ देख सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- कभी खुशी कभी गम: क्यों फिल्म की कास्टिंग के लिए दो बार अमिताभ बच्चन के घर गए थे करण जौहर?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

 

Image Credit:  social media

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।