'जानम' सॉन्ग में दिखा Tripti Dimri और Vicky Kaushal का रोमांटिक अंदाज, सोशल मीडिया पर वायरल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम हंक विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म  'बैड न्यूज' को लेकर चर्चा में बने हुए गए। यह मूवी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 
Jaanam Song

हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या के बाद सिनेमाघरों में जल्द ही रोमांस-कॉमेडी ड्रामा 'बैड न्यूज' आने वाली है। इस फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म की रिलीज को अभी कुछ समय शेष है, लेकिन इसके गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। एक हफ्ते पहले इस फिल्म का पहला गाना 'तौबा तौबा' रिलीज हुआ था। फैंस को गाने से ज्यादा विक्की कौशल के डांस मूव्स काफी पसंद आए थे। एक्टर के डांस मूव्स को देखकर लोगों को कैटरीना कैफ की याद आ गई थी। वहीं अब विक्की का नया गाना आने वाला है, जिसका हिंट उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया जिसे देख लोगों के होश उड़ गए हैं।

तृप्ति डिमरी के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखे विक्की

7 जुलाई को विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एनिमल फेम तृप्ति डिमरी के साथ एक हॉट फोटो पोस्ट की। फोटो में विक्की और तृप्ति का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है। पूल में तृप्ति और विक्की एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर शर्टलेस लुक में और एक्ट्रेस ब्लू बिकिनी पहनी हुई है।

आज रिलीज होगा बैड न्यूज का दूसरा सॉग्न

इस तस्वीर के साथ एक्टर विक्की ने फिल्म 'बैड न्यूज' के अगले गाने की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। बता दें कि तौबा तौबा के बाद के आज 'जानम' गाना रिलीज होने वाला है। हालांकि फिल्म में विक्की और तृप्ति की केमिस्ट्री देखते हुए सभी की नजरें सिर्फ फोटो पर अटकी हुई हैं। तस्वीर को देख लोग कटरीना कैफ को टैग करते हुए विक्की कौशल की टांग खिंचाई कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग तृप्ति डिमरी को बॉलीवुड की ग्रेट एक्ट्रेस कह रहे हैं। आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बैड न्यूज' जुलाई के तीसरे हफ्ते यानी 19 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

विक्की और तृप्ति डिमरी का वर्कफ्रंट

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

अगर बात करें विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की तो वह इस समय फिल्म ‘छावा’ पर काम कर रहे हैं, जिसमें वह छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही विक्की संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। वहीं तृप्ति डिमरी फिल्म 'बैड न्यूज' के बाद कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 3’ में काम करती हुए दिखाई देंगी।

इसे भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान दो बार जेल की हवा खा चुके हैं विक्की कौशल, जानिए कारण

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP