विक्की कौशल को आखिरी बार फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा गया था। अब लंबे समय के बाद उनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। फिलहाल विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी नजर आने वाले हैं।
बैड न्यूज फिल्म का ट्रेलर आउट
फिल्म के ट्रेलर की घोषणा होने के बाद से ही फैंस काफी ज्यादा एंकसाइटेड नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल 'अखिल चड्ढा', तृप्ति डिमरी 'सलोनी' और एमी विर्क 'गुरबीर पाजी' का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं।कॉमेडी के भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर भी काफी खास है।
बैड न्यूज का ट्रेलर
बैड न्यूज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को आपको भरपूर इंटरटेनमेंट देखने को मिलने वाला है। फिल्म बैड न्यूज को तरुम डुडेजा और इशिता मोइत्रा ने मिलकर लिखा है। बैड न्यूज का ट्रेलर को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि तृप्ति डिमरी मां बनने वाली होती हैं और उन्हें यह नहीं पता होता कि आखिर यह बच्चा किसका है।
ट्रेलर में क्या है खास
ट्रेलर में सलोनी यानी तृप्ति डिमरी मां बनने के बाद काफी खुश होती हैं। हालांकि उन्हें यह नहीं पता होता है कि इस बच्चे का पिता गुरबीर पाजी है या फिर अखिल चड्ढा... ऐसे में वह डॉक्टर के पास जाती हैं जहां उन्हें कहा जाता है कि इस बच्चे के पिता गुरबीर और अखिल चड्ढा दोनों ही है।
इसे भी पढ़े-ओटीटी पर देखें विक्की कौशल की ये 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में
बैड न्यूज कब होगी रिलीज
इस फिल्म का नाम पहले 'मेरे महबूब मेरे सनम' रखा गया था। बाद में निर्माताओं ने इस फिल्म का नाम बदलकर 'बैड न्यूज' कर दिया। इस फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। यह फिल्म अगले महीने 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसे भी पढ़े-कैटरीना से शादी के पहले विक्की ने झेला था ब्रेकअप का दर्द, जानिए बर्थडे ब्वॉय की लव लाइफ से जुड़ी बातें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों