'तौबा तौबा' गाने पर विक्की कौशल ने किया जबरदस्त डांस, स्टेप देख लोगों को आई कैटरीना की याद

विक्की कौशल अपनी फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर तौबा-तौबा गाने पर एक्टर का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डांस मूव्स को देखकर लोगों को कैटरीना की याद आ गई।

 
Vicky Kaushal dance on tauba tauba song

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बैड न्यूज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ एमी विर्क और तृप्ति डिमरी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। बता दें कि बीते दिन फिल्म का गाना 'तौबा-तौबा' रिलीज हुआ। फिल्म में मौजूद सितारे इस गाने पर डांस मूव्स करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में नजर आने वाले न्यू कपल की केमिस्ट्री को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर विक्की कौशल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

डांस देख आ जाएगी कैटरीना कैफ की याद

हालही में इंटरनेट पर डांस वीडियो को लेकर चर्चा हो रही है। इस वीडियो में विक्की कौशल अपने अलग अंदाज से धूम मचाते हुए नजर आ रहे हैं। वो अपनी रिलीज होने वाली फिल्म 'बैड न्यूज' के गाने 'तौबा-तौबा' पर फीमेल फैंस के बीच जबरजस्त डांस मूव्स करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी फैंस उनके साथ वीडियो और सेल्फी लेते हुए दिख रही हैं। एक्टर अपने डांस और लुक्स से हर किसी को दीवाना बना रहे हैं। इतना ही नहीं लोग डांस स्टेप्स को देख कैटरीना कैफ को याद करने लगे।

इस दिन रिलीज होगी विक्की की फिल्म 'बैड न्यूज'

रोमांस और कॉमेडी तड़के से भरपूर फिल्म 'बैड न्यूज' आनंद तिवारी के निर्देशन में बनाई गई है। वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर हैं। 'बैड न्यूज' में तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल के अलावा नेहा धूपिया भी अभिनय करती हुआ दिखाई देंगी। बता दें कि इस फिल्म की स्टोरी साल 2019 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज' जैसी है। यह फिल्म 19 जुलाई, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

फिल्म 'बैड न्यूज' की कहानी

इस फिल्म में आपको भरपूर मनोरंजन देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी को तरुम डुडेजा और इशिता मोइत्रा ने लिखा है। बैड न्यूज के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी प्रेग्नेंट हैं। लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता वह किसके बच्चे की मां बनने वाली हैं।

इसे भी पढ़ें- Bad Newz Trailer Release: विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी और एमी विर्क दे रहे हैं 'बैड न्‍यूज', कॉमेडी से भरपूर तड़के के साथ मिलेगा बहुत कुछ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP