वीकेंड पर हॉरर मूवी देखने का कर रही प्लान, साउथ की ये फिल्म हिला सकती हैं आपके दिमाग के तार... यहां जानें इस फिल्म से जुड़े इंटरेस्टिंग टर्न

ऑफिस में पूरे हफ्ते काम करने के बाद वीकेंड पर मन करता है कि पूरा दिन आराम और फिल्में देखें। अगर आप इस हॉरर जोनर की मूवी देखना पसंद करते हैं, तो बता दें कि ऐसे में साउथ इंडियन फिल्म 'तंत्रा' आपके दिमाग के तार हिला सकती हैं।
South Indian horror film tantra

Tantra Movie:वीकेंड आ चुका है। इस मौके पर कुछ लोग बाहर घूमने का प्लान तो कुछ लोग घर में रहकर अपने परिवार या दोस्तों के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करते हैं। छुट्टी वाले दिन मूवी देखने के लिए अमूमन लोग एक दिन या हफ्ते पहले तय कर लेते हैं कि कौन सी फिल्म देखना है। वैसे तो आमतौर पर लोग रोमांटिक थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्में देखना चाहते हैं। लेकिन बीते कुछ सालों से हॉरर मूवी को लेकर क्रेज कुछ ज्यादा हो गया है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो सुकून भरे दो दिनों को कुछ रोमांचक और दिल दहला देने वाले एक्सपीरियंस के साथ बिताना पसंद करते हैं, तो आपकी प्लेलिस्ट में एक हॉरर मूवी जरूर होगी। अक्सर लोग हॉरर फिल्मों के लिए हॉलीवुड या बॉलीवुड का रुख करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि साउथ इंडियन सिनेमा की कई हॉरर फिल्मों की कहानी ऐसी है, जो हराने के साथ-साथ हंसाने का काम भी करती है। इतना ही नहीं बल्कि कुछ फिल्मों की कहानी तो दिमाग को हिला कर रख देती है।

अगर आप इस वीकेंड कुछ ऐसा देखना चाहती हैं जो आपको सिर्फ डराए नहीं, बल्कि सोचने पर मजबूर कर दे, तो आपको साउथ की तंत्रा जरूर देखना चाहिए।

साउथ की हॉरर फिल्म 'तंत्र' के स्टार कास्ट

Tantra movie update

'तंत्र' की कहानी को जानने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है, कि इसमें कौन-कौन से एक्टर और एक्ट्रेस ने काम किया है। बता दें कि इस फिल्म में अनन्या नागल्ला(रेखा), धनुष रघुमुद्री (तेजू), सलोनी असवानी (राजेश्वरी), टेम्पर वामसी, मीसाला लक्ष्मण, मनोज मुथ्यम, कुशालिनी (सैलू) और भास्कर मन्यम जैसे कई कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म 15 मई, 2024 को रिलीज हुई थी।

इसे भी पढ़ें-हॉरर-कॉमेडी देखने का लगा है चस्का? 'भूल-भुलैया-3' से पहले देख लें साउथ और बॉलीवुड की ये 7 फिल्में

फिल्म 'तंत्र' की कहानी

Weekend horror movies

रेखा नाम की एक डरपोक लड़की, जो आत्माओं को देखने की क्षमता रखती है और एक दुष्ट तांत्रिक से मुठभेड़ के बाद अंधेरे रहस्यमय रहस्यों की ओर खिंच जाती है। फिल्म रेखा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके पास आत्माओं को देखने की क्षमता है, और एक दुष्ट तांत्रिक से मुठभेड़ के बाद अंधेरे रहस्यमय प्रथाओं की दुनिया में उसकी यात्रा के बारे में दिखाया गया है।

फिल्म 'तंत्र' के इंटरेस्टिंग टर्न

View this post on Instagram

A post shared by ahavideoin (@ahavideoin)

  • फिल्म की कहानी का मुख्य भूमिका निभाने वाली रेखा आपको शुरुआत में नॉर्मल लड़की जैसी लगेगी। लेकिन जब वह अपने पिता के नहाने के लिए पानी रखने स्नानगृह में जाती है, तो उसे एक छोटी बच्ची नजर आती है। लेकिन वहीं जब उसकी दादी देखती है, तो वहां कोई नहीं होता है। यहां आपको देखकर ऐसा लग सकता है कि लड़की पर भूत-प्रेत का साया है इसलिए ऐसा लगेगा। लेकिन हकीकत कुछ और होती है।
  • फिल्म में आपको एक नहीं बल्कि कई लोगों को लेकर संदेश होगा कि इन्ही में से कोई एक विलेन या तांत्रिक है। लेकिन कुछ देर के बाद देखने पर पता चलता है कि वे नहीं बल्कि गांव की मंदिर में पुराना पंडित तांत्रिक होता है। जादू कर रहे तांत्रिक को तोड़ देने वाले तेजू के मामा को रेखा से खास रिश्ता होता है।
  • हर रात रेखा नींद में उठकर अपने पैर के ऊपरी हिस्से को काटकर खून निकल कर गिलास में करके खिड़की के पास रख देती हैं। अगले दिन जब वह उठकर जब शीशे के सामने बाल बनाती है, तो उसकी नजर गिलास पर पड़ती है। इसे देखकर वह नॉर्मल बिहेव करती है। यह सीन देखकर आपको ऐसा लगेगा कि रेखा को इसके बारे में कुछ पता नहीं है। लेकिन फिल्म के आगे की कहानी में जब इस गिलास से पर्दा उठेगा तो आपके होश उड़ जाएंगे।
  • इसके अलावा फिल्म में जब रेखा की दोस्त के ऊपर काला साया दिखता है, तो जिस तरह से रेखा उसे दूर करती है। साथ ही इसके बारे में तेजू को बताती है और कहती है कि मस्जिद वाले बाबा ने यह करने को कहा है। लेकिन बाद में जब तेजू बाबा से इसके लिए धन्यवाद बोलने जाता है, तब उसे निराशा हाथ लगती है क्योंकि ये कोई और नहीं बल्कि रेखा खुद कर रही होती है।

इसे भी पढ़ें-मसूदा से लेकर पिज्जा तक, साउथ की इन हॉरर फिल्मों का एक-एक सीन देख थर्रा उठेगा शरीर...दिन में भी जपने लगेंगे हनुमान चालीसा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP