मसूदा से लेकर पिज्जा तक, साउथ की इन हॉरर फिल्मों का एक-एक सीन देख थर्रा उठेगा शरीर...दिन में भी जपने लगेंगे हनुमान चालीसा

क्या आपको हॉरर फिल्में देखना पसंद है? क्या आप बिना डरे भूतिया फिल्में देख लेती हैं? तो यहां हम साउथ की ऐसी हॉरर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनका एक-एक सीन देख आपका शरीर थर्रा उठेगा। 
thriller horror south movies

साउथ इंडियन सिनेमा सिर्फ एक्शन और रोमांस के लिए फेमस नहीं है, बल्कि यहां कमाल की हॉरर फिल्में भी बनी हैं। साउथ की हॉरर और थ्रिलर फिल्में अपनी कहानी और कंटेंट से हॉलीवुड को भी टक्कर देती हैं। अगर आप हॉरर फिल्मों में सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में देखने की शौकीन हैं, तो यहां कुछ ऐसी साउथ की मूवीज के नाम बताए जा रहे हैं, जिन्हें देख आपकी रूह कांप उठेगी।

यहां ऐसी हॉरर फिल्मों की लिस्ट हम आपके लिए खास तौर पर लेकर आए हैं, जिन्हें देख आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी और दिन में भी वह आपसे हनुमान चालीसा का जाप करवा देंगी।

इन साउथ हॉरर फिल्मों को देख कांप उठेगा शरीर

अंधाघरम

यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी। 2 घंटे 51 मिनट की फिल्म में एक-एक सीन के साथ रूह कांपती है। अंधाघरम फिल्म की कहानी में सुपरनैचुरल एलिमेंट्स के साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर का तड़का भी लगाया है। इस फिल्म में चेन्नई के रहने वाले तीन लोग दिखाए गए हैं, जिनकी लाइफ में डरावनी घटनाएं होती हैं। इस कमाल की कहानी वाली फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

मसूदा

South Indian Horror Movies

अगर आप हॉरर फिल्में देखने की शौकीन हैं और बिना पलकें झपकाए डरावने सीन देख सकती हैं, तो यह फिल्म परफेक्ट वॉच हो सकती है। साल 2022 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म मसूदा की कहानी एक सिंगल मदर और उसकी बेटी की है, जिनकी जिंदगी में एक शैतानी ताकत आ जाती है। शैतानी ताकत अपना जोर दिखाती है, तो मां-बेटी अपने पड़ोसी की मदद लेती हैं। फिल्म का एक-एक सीन इतना डरावना है कि आपके रोंगटे खड़े कर देगा। हॉरर-थ्रिलर फिल्म मसूदा को ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: हॉरर फिल्में देखकर हो गई हैं बोर, तो वैम्पायर पर बनीं ये 7 फिल्में बना देंगी दिवाली की छुट्टियां मजेदार

Maa Oori Polimera

हॉरर और थ्रिलर फिल्म Maa Oori Polimera में सत्यम राजेश, साहिथी और बालादित्य ने लीड रोल निभाया है। करीब डेढ़ घंटे की फिल्म में एक के बाद एक सरप्राइज देखने को मिलते हैं। इस फिल्म की कहानी एक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें काला जादू को प्रमुखता के साथ दिखाया गया है। तेलुगु हॉरर फिल्म Maa Oori Polimera को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

पिज्जा

Best South Indian Horror Movies

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म पिज्जा में विजय सेतुपति ने लीड रोल निभाया है। विजय सेतुपति स्टारर फिल्म में हॉरर के साथ रोमांस का तड़का देखने को मिलता है। IMDB पर 8 रेटिंग वाली इस फिल्म की कहानी एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय पर बेस्ड है। इस फिल्म में हर पिज्जा के स्लाइस से एक नई कहानी निकलकर आती है। हॉरर फिल्म पिज्जा को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज देखने का है शौक? इस वीकेंड करें इन 7 को बिंज वॉच

Bhaagamathie

अनुष्का शेट्टी स्टारर फिल्म Bhaagamathie में एक आईएएस ऑफिसर की कहानी देखने को मिलती है। वह ऑफिसर, एक Bhaagamathie नाम के पैलेस की जांच करता है और इस दौरान उनके साथ ऐसी-ऐसी घटनाएं होती हैं, जो आपका शरीर थर्रा देंगी। IMDB पर 7 रेटिंग वाली इस फिल्म को प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

अवल

इस फिल्म की कहानी एक न्यूरोसर्जन और उसकी पत्नी पर बेस्ड है, जो एक नए घर में शिफ्ट होते हैं। लेकिन, उन्हें पता नहीं होता कि वह जिस घर में कदम रखने जा रहे हैं, वह हॉन्टेड है। न्यूरोसर्जन को पहले भूत-प्रेत की मौजूदगी पर विश्वास नहीं होता है, लेकिन एक के बाद एक घटनाओं के बाद वह मानने को मजबूर हो जाता है। हॉरर फिल्म अवल को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP