हॉरर-कॉमेडी देखने का लगा है चस्का? 'भूल-भुलैया-3' से पहले देख लें साउथ और बॉलीवुड की ये 7 फिल्में

क्या आपको भी हॉरर-कॉमेडी देखने का चस्का लग गया है? क्या आप कार्तिक आर्यन की भूल-भूलैया 3 का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं? तो यहां हम ऐसी 7 बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भूल-भूलैया से पहले एक बार देखना बनता है। 
Bollywood horror comedy films

हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है। इस साल बॉलीवुड में तीन हॉरर-कॉमेडी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद भी किया है। पहले मुंज्या को ऑडियंस ने खूब पसंद किया, फिर स्त्री 2 ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और अब कार्तिक आर्यन की भूल-भूलैया 3 का तगड़ा बज बना हुआ है।

अगर आपको भी हंसने के साथ-साथ डरना पसंद है या डरते-डरते हंसना पसंद है, तो कार्तिक आर्यन की भूल-भूलैया 3 रिलीज होने से पहले बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर हॉरर-कॉमेडी फिल्में जरूर देख लेनी चाहिए। यहां हम ऐसी 7 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें देख आपका दिन बन जाएगा।

बॉलीवुड और साउथ की इन 7 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों को देख आ जाएगा मजा

अरनमनई 4

horror movies full of comedy

अगर आपको हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का चस्का लग गया है, तो अरनमनई आपके लिए परफेक्ट वॉच हो सकती है। इस साउथ फिल्म के अब तक चार पार्ट आ चुके हैं और सभी हिट रहे हैं। अरनमनई 4 में राशि खन्ना ने लीड रोल निभाया है। अगर आपको डरने के साथ हंसने का मन कर रहा है, तो अरनमनई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: तुम्बाड ही नहीं, इन थ्रिलर फिल्मों को भी देख हिल जाएगा दिमाग!

कॉन्ज्यूरिंग कन्नप्पन

इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में रेजिना कैसंड्रा, सतीश मुथु कृष्णन, एली अवराम और नासिर समेत कई एक्टर्स ने लीड रोल निभाया है। साल 2023 में रिलीज हुई कॉन्ज्यूरिंग कन्नप्पन की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे बुरे सपने आते हैं। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब शख्स के बुरे सपने असल जिंदगी में भी प्रभाव डालने लगते हैं। डराने के साथ-साथ यह कहानी कई बार हंसाती भी है। कॉमेडी और हॉरर फिल्म कॉन्ज्यूरिंग कन्नप्पन फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

पेट्रोमैक्स

यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया ने लीड रोल निभाया था। हॉरर-कॉमेडी फिल्म पेट्रोमैक्स की कहानी मीरा नाम की एक महिला और उसके परिवार के आसपास घूमती है। मीरा और उसकी फॉस्टर फैमिली एक घर में रहती है, जहां उन्हें एक आत्मा के होने का अहसास होता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब मीरा और उसका परिवार अपने शक को कंफर्म करने के लिए शंकर नाम के शख्स को चार रात साथ रहने का न्योता देते हैं। कॉमेडी और हॉरर से भरी फिल्म पेट्रोमैक्स को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

अनादो ब्रह्मा

horror comedy movies on ott

इस साउथ इंडियन फिल्म में तापसी पन्नू ने लीड रोल निभाया है। तापसी पन्नू स्टारर अनादो ब्रह्मा की कहानी एक ऐसे घर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक आत्मा का वास होता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब घर में रहने वाले लोग भूत को परेशान करके भगाने की कोशिश करते हैं। हॉरर-कॉमेडी फिल्म अनादो ब्रह्मा को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: दिमाग घुमा देंगी ये हॉरर फिल्में,भूलकर भी न देखें अकेले

देवी

तमन्ना भाटिया की फिल्म देवी में भी जबरदस्त कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का लगा है। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया ने डबल रोल निभाया है, जिसमें से एक में वह हाउस वाइफ के तौर पर नजर आ रही हैं। देवी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देख सकते हैं।

भूतनाथ रिटर्न्स

अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स साल 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे भूत दिखता है। कॉमेडी, इमोशनल ड्रामा से भरपूर हॉरर-कॉमेडी फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

भूतकालम

आईएमडीबी पर 7.5 रेटिंग वाली इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है। शान निगम और रेवती स्टारर भूतकालम फिल्म की कहानी में एक परिवार के शख्स की मौत हो जाती है। परिवार के शख्स की मौत के बाद मां और उसके बेटे के साथ अजीब चीजें होने लगती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP