सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। यह फिल्म ऑडियन्स के दिल को तो छू ही रही है लेकिन साथ-साथ टिकट खिड़की पर जबरदस्त कमाई भी कर रही है। सनी देओल और अमीषा पटेल के करियर के लिए बेशक यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई है। फिल्म की स्टार कास्ट से भी नहीं सोचा था कि फिल्म को इतना प्यार मिलेगा। वैसे, यह पहली बार नहीं है जब कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ रही है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। यूं तो हर हफ्ते कई फिल्में रिलीज होती हैं, कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप रहती हैं, लेकिन कुछ फिल्में कमाई के मामले में बहुत आगे निकल जाती हैं। यहां हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।
इस फिल्म ने किंग खान के करियर की डूबती नैया को मानो पार लगा दिया था। फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज हुई थी। लगभग 4 सालों के इंतजार के बाद शाहरुख की कोई फिल्म बड़े परदे पर आई थी। ऐसे में ऑडियन्स ने दिल खोलकर इस फिल्म को प्यार दिया। शाहरुख की कमबैक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।
इस फिल्म का जादू भी ऑडियन्स के सिर चढ़कर बोला था। फिल्म ने पहले हफ्ते में लगभग 128 करोड़ की कमाई की थी और ऐसा करने वाली उस वक्त की पहली हिन्दी फिल्म बनी थी। हालांकि,बाद में टोटल कमाई के मामले में शाहरुख की फिल्म पठान ने 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ 2', दोनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
यह फिल्म एक तरह से बायोपिक थी। जो महिला रेसलर गीता फोगाट और बबीता फोगाट की लाइफ पर बनी थी। इस फिल्म ने भी 2019 में कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। उस वक्त फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 380 करोड़ रूपये की कमाई की थी। हालांकि, अब 'गदर 2' ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें- कुछ इस तरह अमीषा पटेल को मिला था गदर में सकीना का किरदार
इस लिस्ट में दबंग खान की फिल्म 'सुल्तान' भी शामिल है। सुल्तान ने भी कमाई के मामले में इतिहास रचा था। यह 2016 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म ने लगभग 620 करोड़ रूपये का बिजनेस किया था।
यह भी पढ़ें- असल प्रेम कहानी पर आधारित थी Gadar फिल्म, जानिए बूटा सिंह के बारे में
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।