फिल्म गदर 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है और इसे लेकर दर्शकों के बीच क्रेज अभी से बना हुआ है। हर कोई यह उम्मीद कर रहा है कि गदर 2 भी ओरिजिनल फिल्म गदरः एक प्रेम कथा की तरह की ब्लॉकबस्टर साबित होगी। गदर फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल ने मुख्य किरदार निभाया था। इन दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था। इस फिल्म ने सनी देओल और अमीषा पटेल के एक्टिंग करियर को नई उड़ान दी थी। यहां तक कि इस फिल्म के साथ ही आमिर खान की लगान भी रिलीज हुई थी, लेकिन फिर भी गदर फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे।
फिल्म में अमीषा पटेल के चेहरे की मासूमियत देखकर फैन्स फिदा हो गए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए अमीषा पहली पसंद नहीं थी। बल्कि उन्हें यह रोल अपनी किस्मत और एक्टिंग स्किल्स के कारण मिला था। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं कि किस तरह अमीषा पटेल को सकीना का किरदार मिला था-
कई हीरोइनों को दिया था ऑफर
इस फिल्म को डायरेक्टर अनिल शर्मा एक ब्लॉकबस्ट मूवी बनाना चाहते थे। इसलिए स्टार कास्ट पर ध्यान देना भी उतना ही जरूरी था। इस फिल्म में मेन लीड के रूप में सनी देओल को सलेक्ट कर लिया गया था। मेकर्स सकीना के किरदार के लिए भी किसी बड़ी हीरोइन को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन वह यह दौर था, जब कोई बड़ी हीरोइन सनी के साथ काम नहीं करना चाहती थी। दरअसल, साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म के बाद सनी देओल की लगातार 8 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। ऐसे में अधिकतर हीरोइनें उनके साथ काम करने से बच रही थीं। जिसके चलते हर हीरोइन ने किसी ना किसी वजह से फिल्म के लिए मना कर दिया।
काजोल को किया गया सलेक्ट
सकीना के किरदार के लिए मेकर्स के दिमाग में काजोल का नाम भी आया। दरअसल, फिल्म में सकीना के भोलेपन से लेकर बाद में प्यार की तड़प को दिखाने के लिए काजोल के फेस एक्सप्रेशन यकीनन एकदम सटीक बैठते। लेकिन काजोल उन दिनों अन्य कई फिल्म प्रोजेक्ट्स में बिजी थीं। इसलिए, वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकी।
यह भी पढ़ें- सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा को खरीदने के लिए क्यों तैयार नहीं थे डिस्ट्रीब्यूटर्स?
नए चेहरे की तलाश हुई शुरू
जब किसी बड़ी हीरोइन को फिल्म के लिए फाइनल नहीं किया जा सका तो ऐसे में मेकर्स ने नए चेहरे की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने अब तारा सिंह और सकीना के लिए एक फ्रेश पेयर बनाने पर विचार किया। इसके लिए लगभग 400 लड़कियों के ऑडिशन लिए गए। बाद में, यह रोल अमीषा पटेलको मिला। अमीषा ने साल 2000 में ही फिल्म कहो ना प्यार है से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। ऐसे में सनी देओल के साथ अमीषा की जोड़ी बनाने का फैसला किया गया। बाद में, जब यह फिल्म रिलीज हुई, तो इसने उम्मीद से कई गुना बढ़कर परफॉर्म किया। आज भी लोग इस फिल्म को टीवी पर देखना काफी पसंद करते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों