December Movies 2023: फिल्मों के लिए लोगों को क्रेज सालों से बरकरार है। साल 2023 के आखिरी महीने में आपके लिए पर्दे पर कई धमाकेदार मूवी रिलीज होने वाली हैं। फिर चाहे रणबीर कूपर की एनीमल हो या शाहरुख खान की डंकी। इस फिल्मों के लिए फैंस पिछले कुछ समय से काफी एक्साइटेड भी हैं। आइए जानते हैं दिसंबर 2023 में रिलीज हो रही फिल्मों के बारे में सबकुछ।
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी एनिमल फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर में रिलीज जो रही है। इस फिल्म में आपको रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी जैसे सितारे लीड रोल में नजर आएंगे। बेटे और बाप के रिश्ते की इर्द-घूमती इस फिल्म की कहानी में आपको रणबीर कपूर बहुत खास लुक में नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ेंः Dunki:'जवान' के बाद 'डंकी' में 1 नहीं, बल्कि इतने लुक्स में नजर आएंगे शाहरुख खान, अलग होगी हर लुक की कहानी
सैम बाहदुर मूवी में विक्की कौशल एक बार फिर फैंस के लिए शानदार एक्टिंग और डॉयलोग इस्तेमाल लेकर आने वाले हैं। देशभक्ती की उर्जा को दिखाती यह फिल्म हर भारतीवासी का दिल जीत लेगी। सैम बहादुर फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। यह फिल्म सच्ची कहानी पर बनाई गई है।
बैक-टू-बैक ढेर सारी हिट फिल्में देने के बाद जल्द ही शाहरुख खान आपको डंकी में नजर आएंगे। इस फिल्म में आपको शाहरुख और तापसी पन्नू की शानदार केमिस्ट्री देखने के लिए मिलेगी। बता दें कि डंकी फिल्म 21 दिंसबर को रिलीज हो रही है। इस मूवी में आपको तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह, दीया मिर्जा, विकरम कोचर जैसे सितारे नजर आएंगे।
1960 की पृष्ठभूमि पर बनी द आर्चिस फिल्म में सितारे रेट्रो लुक में नजर आएंगे। शाहरुख खान की बेटी सुहाना समेत कई बड़े सितारे जोया अख्तर की इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, मिहिर आहूजा, अदिति सहगल, युवराज मेंडा और वेदांग रैना जैसे स्टार देखने के लिए मिलेंगे और यह मूवी 7 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी।
यह विडियो भी देखें
इन सभी फिल्मों के साथ-साथ प्रभास की फिल्म 'सालार' भी 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। डंकी और सालार फिल्म के बीच फैंस को एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
इसे भी पढ़ेंः Dhoom-4: शाहरुख खान की धूम-4 में एंट्री हुई पक्की? सोशल मीडिया पर मिला बड़ा हिंट
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।