शाहरुख खान की फिल्में इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सफलता का दूसरा नाम बन चुकी हैं। वैसे तो किंग खान के सितारे इंडस्ट्री में सालों से बुलंदियों पर ही हैं, लेकिन बीच में कुछ वक्त जब उनकी फिल्में फ्लॉप हुईं, तो ट्रोलर्स ने उनके करियर पर फुल स्टॉप का ठप्पा लगा दिया। लेकिन 'पठान' और 'जवान' से शाहरुख खान ने यह साबित कर दिया कि 'हार कर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं।' इन दोनों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और अब क्रिसमस पर शाहरुख की फिल्म 'डंकी' भी रिलीज को तैयार है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि रोमांस के बादशाह की एंट्री, एक्शन फ्रेंचाइज 'धूम' में हो गई है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर।
शाहरुख खान की धूम-4 में एंट्री की खबरें पहली बार सामने नहीं आई हैं। धूम फ्रेंचाइज में किंग खान की एंट्री को लेकर काफी वक्त से कयास लगाए जा रहे थे। अब खबरों की मानें तो शाहरुख खान, यशराज फिल्म्स की धूम-4 का हिस्सा हो सकते हैं और इसमें मेन थीफ के किरदार में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस बार में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने किया बड़ा कारनामा, चौथे वीक में भी तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स
Something special. Coming soon! pic.twitter.com/CSI41bJC4G
— Siddharth Anand (@justSidAnand) October 15, 2023
दरअसल, पठान के डायरेक्टर सिध्दार्थ आनंद ने कुछ दिन पहले एक क्लिप शेयर की थी। इस क्लिप में शाहरुख एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस क्लिप को शेयर करते वक्त सिध्दार्थ ने लिखा था, 'कुछ बहुत खास...जल्द आ रहा है।' बस इसके बाद शाहरुख खान के कई फैन पेज इस क्लिप को धूम-4 का अनाउंसमेंट बताकर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे। लेकिन आपको बता दें कि यह धूम-4 की क्लिप नहीं है, बल्कि यह एक सॉफ्ट ड्रिंक का विज्ञापन है।
यह विडियो भी देखें
धूम-4 की मेन कास्टिंग से जुड़े कई नाम बीच-बीच में सामने आते रहते हैं। इसके लिए शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार का नाम भी सामने आ चुका है। पठान की सफलता के बाद से लगातार शाहरुख और धूम-4 को जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan Movie: वीर-जारा में शाहरुख खान की एक्टिंग देखकर क्यों इमोशनल हो गए थे यश चोपड़ा?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Social Media
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।