Goddess Lakshmi Necklace Controversy: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपने एक्टिंग के जलवे बिखेरने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू को कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस हमेशा एक से बढ़कर एक रोल निभाती हैं, लेकिन इन दिनों उनके किसी किरदार की नहीं बल्कि हार की चर्चा हो रही है। लेक्मे फैशन वीक के बाद से तापसी पन्नू विवादों से घिर गई हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर तापसी के नेकलेस पर विवाद क्यों हो रहा है।
तापसी का विरोध क्यों
View this post on Instagram
तापसी पन्नू हाल ही में लैक्मे फैशन वीक के दौरान वॉक करती दिखीं। इस दौरान उन्होंने रेड कलर के आउटफिट के साथ गोल्डन कलर का नेकलेस डाला जिसपर मां लक्ष्मी की आकृति बनी हुई थी। उनका लुक जैसे ही सामने आया कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इंटरनेट पर लोग तापसी के इस लुक पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, लेकिन क्यों?
इसे भी पढ़ेंःबॉलीवुड की 'हसीन दिलरुबा' यानि तापसी पन्नू की ऐसी रही लव लाइफ
नेकलेस पहनने पर लोग नाराज क्यों?
The sha!meless tapsee Pannu has worn a Goddess Lakshmi ji necklace on a revealing and sha!meful outfit
— Sanatani Thakur 🇮🇳 (@SanggitaT) March 28, 2023
A case has been filed against her by Hindu Rakhsak Sanghathan for hurting the religious feelings of Hindus
Would she dare to do this other religions
Tag her and sha!me her
लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस को बहुत ज्यादा बोल्ड आउटफिट के साथ-साथ हिंदू देवी-देवता का हार पहना है जो गलत है। ट्रोलर्स का कहना है कि हिंदू-देवी देवता से जुड़े किसी भी पहनावे को पहनते हैं एक्ट्रेस को ध्यान रखना चाहिए। सोशल मीडिया पर कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो तापसी के बोल्ड ड्रेस से उनके संस्कारों की रिपोर्ट कार्ड देते दिख रहे हैं।
एफआईआर की उठ रही है मांग
एकलव्य गौड़ इंदौर की पूर्व महापौर व विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और हिंद रक्षक संगठन के संयोजक हैं। उन्होंने तापसी पन्नू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि एक्ट्रेस ने हिंदू देवी का अपमान किया है।
नेकलेस से धर्म को ठेस कैसे पहुंची?
View this post on Instagram
पिछले कुछ दिन से तापसी के नेकलेस पर विवाद चल रहा है, लेकिन प्रश्न पूछना जरूरी है कि क्यों? आखिर किसी अभिनेत्री का नेकलेस पहनना धर्म को ठेस कैसे पहुंच सकता है? कोई एक्ट्रेस क्या पहनना चाहती हैं यह उसका निजी फैसला है। ऐसे में लगातार उन पर आरोप लगाना बिल्कुल भी उचित नहीं है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी दीपिका की बिकनी और कई एक्ट्रेस ऐसे ही कारणों की वजह से विवादों से घिर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ेंःपीयूष मिश्रा और खुशबू सुंदर के सेक्सुअल एब्यूज की कहानी बताती है कि तकलीफ किसी भी जेंडर को हो सकती है
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों